Delhi Teachers Transfer News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना द्वारा पांच हजार शिक्षकों के तबादले से संबंधित आदेश वापस लेने पर आप सरकार में मंत्री आतिशी ने सभी शिक्षकों को बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा है कि दिल्ली वालों के संघर्ष का परिणाम है कि एलजी को ट्रांसफर आदेश वापस लेना पड़ा. इसी के साथ दिल्ली के शिक्षकों के खिलाफ षडयंत्र भी फेल हो गया है.
मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि बीजेपी ने दिल्ली की शिक्षा क्रांति को रोकने के लिए एलजी विनय सक्सेना साहब के माध्यम से हजारों शिक्षकों के ट्रांसफर करवा दिए थे. परंतु दिल्ली वालों के संघर्ष के कारण यह षड्यंत्र फेल हो गया. दिल्ली की केजरीवाल सरकार राष्ट्रीय राजधानी के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. चाहे इसके लिए हमें कितनी भी लड़ाई लड़नी पड़े.
'बीजेपी को हजम नहीं दिल्ली शिक्षा क्रांति'
आतिशी ने कहा कि सोमवार को शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर टीचर्स ट्रांसफर पर रोक लगा दिया गया है. आतिशी के मुताबिक टीचर्स ट्रांसफर ऑर्डर को समझने के लिए हमें समझना पड़ेगा कि पिछले 10 साल के दौरान दिल्ली शिक्षा क्रांति आई है. दिल्ली के स्कूलों के रिजल्ट्स बेहतर आ रहे हैं. गरीबों के बच्चे JEE क्लियर कर इंजीनियरिंग में प्रवेश ले रहे हैं.
बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी स्कूलों में गरीब आदमी भी अपने बच्चों को नहीं भेजना चाहते हैं. बीजेपी से दिल्ली के ये शिक्षा क्रांति हजम नहीं हुआ, इसलिए BJP ने षड्यंत्र रचा कि जो शिक्षक केजरीवाल की शिक्षा क्रांति में शामिल हैं, उनका एक बार में तबादला कर दिया जाए.
इस योजना कि तहत 11 जून 2024 को DOE की तरफ से एक सर्कुलर निकाला गया. सर्कुलर में कहा गया कि 10 साल से ज्यादा समय से एक ही स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर्स का कंपलसरी ट्रांसफर होगा. 1 जुलाई को यही आदेश शिक्षा निदेशक को मैं लिखित में देती हूं कि इस ऑर्डर को रोका जाए. रातों रात LG के माध्यम से ये तबादले कर दिए जाते हैं. दो जुलाई को जब ये आदेश आया तो बच्चे परेशान हुए, पेरेंट्स और टीचर्स परेशान हुए.
'दिल्ली के स्कूलों को खराब नहीं होने देंगे'
हमने टीचर्स, बच्चों और पेरेंट्स से वादा किया था कि BJP कितनी साजिश रच ले हम दिल्ली के स्कूल खराब नहीं होने देंगे. आज BJP को अपने LG के माध्यम से इस ट्रांसफर को वापस लेना पड़ा. ये ऑर्डर जो शिक्षा विभाग से निकला है, वो दिखाता है कि BJP वाले जितना चाहें परेशान कर लें, लेकिन सीएम केजरीवाल सरकार दिल्ली वालों के लिए लड़ती रहेगी. मैं बीजेपी को ये कहना चाहती हूं कि आप अगर केजरीवाल सरकार की शिक्षा क्रांति को रोकना चाहते हो तो हमसे बेहतर काम करके आप दिखाओ.
ट्रांसफर पॉलिसी पर आतिशी ने उठाए थे सवाल
दरअसल, दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने दिल्ली के स्कूलों में कार्यरत पांच हजार शिक्षकों के ट्रांसफर का मामला तूल पकड़ने के बाद सात जुलाई को आदेश वापस ले लिया था. एलजी ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया है कि ट्रांसफर प्रक्रिया में निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है.
हाल ही में दिल्ली सरकार के स्कूलों में कार्यरत पांच हजार शिक्षकों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया था. इस आदेश के तहत उन शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया था जो एक ही स्कूल में पिछले 10 साल से काम कर रहे थे. दिल्ली शिक्षा विभाग के इस आदेश का शिक्षा मंत्री आतिशी ने खुलकर विरोध किया था.
उन्होंने इस आदेश को वापस लेने की मांग की थी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा था कि शिक्षा विभाग सीधे दिल्ली सरकार के मातहत है, ऐसे में सरकार से इजाजत लिए बगैर अधिकारियों ने पांच हजार शिक्षकों का ट्रांसफर कैसे कर दिया?
Delhi: वीरेंद्र सचदेवा ने AAP-Congress को क्यों कहा नाकाम गठबंधन? पार्टी कार्यकर्ताओं से की ये अपील