CM Atishi On MCD Standing Committee Elections: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने MCD स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इस चुनाव को अवैध और असंवैधानिक करार दिया है. सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और LG ने गैर कानूनी चुनाव कराया. 


सीएम आतिशी ने कहा, ''बीजेपी चुनाव नहीं जीतती है तो बैकडोर से सत्ता में आती है. बीजेपी सता में आने के लिये ऑपरेशन लोटस चलाती है. दिल्ली में बीजेपी मेयर का चुनाव नहीं कराना चाहती है. बीजेपी को संविधान से कोई मतलब नहीं है.''


बीजेपी नियम और कानून को नहीं मानती- आतिशी


उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''बीजेपी नियम और कानून को नहीं मानती है. एलजी के पास पावर नहीं लेकिन वह आदेश देते हैं. मेयर तय करता है कि कॉरपोरेशन की मींटिग कब होगी. एमसीडी का चुनाव संविधान के बनाये हुए कानून के मुताबिक होता है.


MCD के लिए कई सारे नियम कानून- आतिशी


हमारा देश संविधान से चलता है और संविधान के बनाए हुए कानूनों से चलता है. दिल्ली के नगर निगम को चलाने के लिए देश के पार्लियामेंट ने एक कानून पारित किया हुआ है, जो दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट 1957 है. इसके तहत कई सारे नियम कानून बने हुए हैं, जिससे एमसीडी चलती है. इसमें स्पष्ट है कि एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव कॉर्पोरेशन की बैठक में होगा. 


बीजेपी लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने में लगी- आतिशी


मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''इसके नियम कानून में ये भी लिखा है कि कॉर्पोरेशन की बैठक का समय, स्थान और तारीख तय करना सिर्फ और सिर्फ मेयर की पावर में है. यानि सिर्फ मेयर तय कर सकती हैं कि कॉर्पोरेशन की बैठक कब होगी. मीटिंग की अध्यक्षता भी मेयर ही करेगी. ये मैं नहीं कह रही हूं, ये देश का कानून कह रहा है लेकिन बीजेपी को लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.''


बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम की 18 सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी की एकमात्र खाली सीट पर शुक्रवार (27 सितंबर) को निर्विरोध जीत हासिल की. सत्तारूढ़ आप और कांग्रेस के पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया था. बीजेपी उम्मीदवार सुंदर सिंह को पार्टी के सभी 115 पार्षदों के वोट मिले.


ये भी पढ़ें: 'अरविंद केजरीवाल जेल में रहते इस्तीफा दे देते तो BJP...', संजय सिंह का बड़ा बयान