दिल्ली में छठ की तैयारियां तेज, CM आतिशी ने घाट का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
Delhi Chhath Puja: दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी है, तब से दिल्ली में छठ महापर्व को जो सम्मान दिया गया है, वो पहले किसी सरकार ने नहीं दिया.
Atishi On Chhath Puja 2024: दिल्ली में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. इसे लेकर युद्ध स्तर पर काम हो रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री आतिशी ने अधिकारियों के साथ सोमवार (4 नवंबर) को आईटीओ स्थित छठ घाट का जायजा लिया. इस मौक़े पर सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में छठ महापर्व की तैयारियों में कोई कमी न रहे, इस दिशा में दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक और विभाग शहर भर में छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं.
सीएम आतिशी ने कहा, ''छठ का त्योहार पूर्वांचली भाई-बहनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. छठी मैया के साथ पूर्वांचली भाई-बहनों के साथ-साथ सभी दिल्लीवालों की आस्था भी जुड़ी हुई है. दिल्ली में जब से अरविंद केजरीवाल जी की सरकार बनी है, तब से दिल्ली में छठ महापर्व को जो सम्मान दिया गया है, वो पहले किसी सरकार ने नहीं दिया.
दिल्ली भर में 1000 से ज्यादा जगहों पर छठ घाट- आतिशी
उन्होंने आगे कहा, ''साल 2014 तक पूरी दिल्ली में मात्र 60 जगहों पर दिल्ली सरकार की ओर से छठ घाटों का निर्माण होता था. लेकिन अब अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली भर में 1000 से ज्यादा जगहों पर दिल्ली सरकार की ओर से शानदार छठ घाट बनाये जाते हैं, जहां पूरा इंतजाम दिल्ली सरकार द्वारा देखा जाता है.''
सभी मंत्री और विधायक छठ घाटों का जायजा ले रहे- आतिशी
सीएम आतिशी ने कहा, "आज मैं आईटीओ स्थित छठ घाट पर तैयारियों का निरीक्षण करने आई हूं. ये छठ घाट दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण छठ घाटों में से एक है. यहां लाखों श्रद्धालु छठी मैया की पूजा के लिए आते हैं. सारे विधायक और मंत्री भी लगातार सभी छठ घाट का निरीक्षण कर रहे हैं. हम उम्मीद करते है कि छठी मैया का आशीर्वाद सभी दिल्ली वालों पर बना रहे.''
बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से शहर भर में 1000 से ज़्यादा घाट तैयार किए गए हैं ताकि दिल्ली में किसी भी व्यक्ति को छठ का त्यौहार मनाने के लिए अपने घर से दूर न जाना पड़े. इस घाटों पर तालाब बनाने से लेकर यहां टेंट, लाइट्स, साफ़-सफ़ाई, सुरक्षा आदि सभी चीजों का इंतजाम दिल्ली सरकार द्वारा किया जा रहा है.
इसके साथ ही बहुत से घाटों पर मैथली-भोजपुरी अकादमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा ताकि श्रद्धालु खुशी, सुकून और उल्लास के साथ आस्था के महापर्व छठ को मना सकें. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तेजी के साथ सभी छठ घाट तैयार किए जाएं ताकि आखिरी दिन के लिए कोई काम न बचे और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें:
'केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती', पराली के मुद्दे पर बोले सौरभ भारद्वाज