Delhi CM Atishi On Bus Marshal: दिल्ली में बस मार्शल और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को फिर से सरकार नौकरी पर रखने जा रही है. उन्हें आने वाले 4 महीनों में प्रदूषण नियंत्र से जुड़े कामों में लगाया जाएगा. इस बीच सीएम आतिशी ने कहा है कि दिल्लीवालों के बेटे अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर वादा निभाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिन बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को नौकरी से निकाला था, दिल्ली सरकार उन्हें दोबारा बहाल कर रही है.


सीएम आतिशी ने सभी बस मार्शल्स को बधाई देते हुए वादा किया कि 4 महीने के बाद भी उनको स्थायी तौर पर रोज़गार देने का रास्ता निकाला जायेगा. उन्होंने ये भी कहा, ''आज केजरीवाल जी ने दिखा दिया कि किसी-ना-किसी तरीक़े से वो दिल्लीवालों के काम करवा कर ही चैन लेते हैं.''






आज फिर से लोकतंत्र की जीत हुई- सौरभ भारद्वाज


उधर, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी इस मसले को लेकर बीजेपी और केंद्र को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ''आज एक बार फिर से लोकतंत्र की जीत हुई और बीजेपी शासित केंद्र सरकार लोकतंत्र की ताकत के सामने हार गई. बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने एक झटके में हजारों सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को नौकरी से निकाल दिया था.


अंत में केंद्र सरकार को मानना पड़ा- सौरभ भारद्वाज


आप नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ''बीजेपी ने यह भी नहीं सोचा कि इन हजारों लोगों के घर में अब चूल्हा कैसे जलेगा. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने महिला बस मार्शलों के साथ मारपीट की और उन पर झूठे मुकदमे किये. आज आम आदमी पार्टी और सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के संघर्ष की जीत हुई है. अंत में केंद्र सरकार को मानना पड़ा कि दिल्ली सरकार सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को अपने कार्यों में नियुक्त कर वेतन दे सकती है.


उन्होंने आगे कहा, ''अरविंद केजरीवाल ने यह वादा किया था कि सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को उनकी नौकरी दिलाकर ही रहेंगे. मैं उन साहसी महिला बस मार्शल्स को सलाम करता हूं, जो बीजेपी की तानाशाही के आगे नहीं झुकी. इन बस मार्सेलो के संघर्ष की वजह से हजारों सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के घर में एक उम्मीद जगी है.''


बता दें कि दिल्ली में बस मार्शल्स ने अपनी नौकरी की बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. इसमें दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता शामिल हुए थे. पुलिस ने आप के कई नेताओं को हिरासत में भी लिया था.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल होंगी नई 15 फॉरेंसिक वैंस, क्राइम सीन पर जांच में ऐसे मिलेगी मदद