Rithala To Kundli Metro Corridor: केंद्र सरकार और दिल्ली की 'आप' सरकार मिलकर दिल्ली-एनसीआर को नई मेट्रो लाइन और आरआरटीएस की सौगात देने जा रही है. रविवार (05 जनवरी) को दिल्ली मेट्रो फेज़-4 के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास और जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन का उद्घाटन किया जाएगा. जबकि न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद के बीच आरआरटीएस लाइन का उद्घाटन होगा. वहीं, दिल्ली- अलवर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.


दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, ''पिछले दस साल में 'आप' की सरकार में 200 किमी मेट्रो लाइन बनीं और 250 किमी से ज़्यादा मेट्रो लाइन निर्माणाधीन है. 2015 से अबतक हमने मेट्रो विस्तार के लिए 7,278 करोड़ रुपए निवेश किया है, जबकि आरआरटीएस में 1,260 करोड़ रुपए दिए हैं. 


दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में 5 जनवरी अहम दिन- आतिशी


सीएम आतिशी ने कहा, ''रविवार को दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में एक अहम दिन है क्योंकि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार जिस प्रोजेक्ट पर एक साथ काम कर रहे हैं, उन दो महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन होने वाला है.


जनकपुरी वेस्ट से कृष्णापुरी पार्क तक मेट्रो एक्सटेंशन


रविवार को दिल्ली मेट्रो की रिठाला से कुंडली कॉरिडोर, जो फेज 4 में आता है, उसका शिलान्यास किया जाएगा. तो वहीं मेट्रो की मजेंटा लाइन का जनकपुरी वेस्ट से कृष्णापुरी पार्क तक एक्सटेंशन का उद्घाटन किया जाएगा. रविवार से वह मेट्रो लाइन काम करना शुरू कर देगी. सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार का संयुक्त उद्यम है. इसमें केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की 50-50 फीसद की भागीदारी है.


AAP की सरकार में मेट्रो के काम ने गति पकड़ी- आतिशी


सीएम ने आगे कहा, ''2014-15 से जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से मेट्रो के काम ने बहुत गति पकड़ी है. 2014-15 में दिल्ली में कुल मेट्रो की लाइन 193 किलोमीटर होती थी. मात्र दस साल में मेट्रो लाइन दोगुनी हो गई और 2024-25 में 193 किलोमीटर से बढ़कर 393 किलोमीटर बन गई. यानी इन दस सालों में 200 किलोमीटर मेट्रो लाइन का विस्तार हुआ.'' 


उन्होंने कहा कि 2014-15 में रोजाना करीब 24 लाख यात्री दिल्ली मेट्रो से सफर किया करते थे, अब हर रोज 60 लाख से ज्यादा यात्री दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं. 2015 से लेकर 2025 तक दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो में 7,278 करोड़ रुपए का निवेश किया है.


आरआरटीएस प्रोजेक्ट के पहले हिस्से का उद्घाटन होगा


सीएम आतिशी ने कहा कि रविवार को इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) का भी उद्घाटन है. उन्होंने कहा, ''आरआरटीएस में अभी तीन कॉरिडोर को प्राथमिकता दी जा रही है. इसमें दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर, दिल्ली-अलवर कॉरिडोर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर शामिल हैं. दिल्ली मेरठ कॉरिडोर का एमओयू साइन हो चुका है. हमारी सरकार ने इसके लिए 1,260 करोड़ रुपए की फंडिंग दी है.'' 


वहीं, दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर को दिल्ली सरकार की कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई है. सीएम आतिशी ने कहा, ''आरआरटीएस जो केंद्र सरकार और दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी की राज्य सरकारों का संयुक्त उद्यम है. रविवार को आरआरटीएस के पहले हिस्से का उद्घाटन होगा.''


उन्होंने कहा, ''इसमें पहली लाइन साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक इस आरआरटीएस लाइन की शुरुआत की जाएगी. मुझे इस बात की खुशी है कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार मिलकर दिल्ली मेट्रो और आरआरटीएस दोनों प्रोजेक्ट्स को फंड कर रही हैं. इसके इंफ्रास्ट्रक्चर से दिल्ली के आर्थिक विकास को गति मिलेगी. मुझे खुशी है कि रविवार को केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों मिलकर दिल्ली मेट्रो की नई लाइन और आरआरटीएस की नई लाइन का उद्घाटन कर रहे हैं.''


ये भी पढ़ें:


राजौरी गार्ड टिकट मिलने पर बोले BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, 'जनता चाहती है कि...'