'नौकरी लगवाने वाला, हटाने वाले से बड़ा', बस मार्शल्स को लेकर CM आतिशी की LG को जवाबी चिट्ठी
Delhi Bus Marshals News: दिल्ली की CM आतिशी ने कहा कि मुझे खुशी है कि BJP को बस मार्शल्स के सामने झुकना पड़ा. आपने एक साल पहले केंद्र के कहने पर 10000 से ज़्यादा बस मार्शल्स को नौकरी से हटा दिया.
CM Atishi Letter To LG VK Saxena: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बस मार्शल्स के मुद्दे पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को जवाबी चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कहा कि आपने एक साल पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कहने पर 10000 से ज़्यादा बस मार्शल्स को नौकरी से हटा दिया. नौकरी लगवाने वाला, नौकरी से हटाने वाले से बड़ा होता है. अरविंद केजरीवाल ने इन हज़ारों लड़के-लड़कियों की नौकरी लगवायी है.
सीएम आतिशी ने कहा है, ''मुझे इस बात की खुशी है कि भारतीय जनता पार्टी को बस मार्शल्स के सामने झुकना पड़ा. आपने एक साल पहले बीजेपी की केंद्र सरकार के कहने पर 10000 से ज़्यादा बस मार्शल्स को नौकरी से हटा दिया. पिछले एक साल से यह बस मार्शल सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े रहे और आज इस संघर्ष के आगे बीजेपी को झुकना पड़ा और उनको वापस नौकरी पर रखना पड़ा.''
बीजेपी वाले ग़रीबों से नफ़रत करते हैं- CM आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ''बीजेपी वाले ग़रीबों से नफ़रत करते हैं. आपको जान कर अचंभा होगा कि गुजरात इकलौता राज्य है, जहां पुलिस में भी संविदा पर युवाओं को भर्ती किया जाता है. इस नफ़रत का प्रमाण हम दिल्ली में देख सकते हैं, जहां बीजेपी वालों के इशारे पर महिला आयोग में काम करने वाली एसिड अटैक पीड़िताओं को नौकरी से निकाला गया.
हजारों कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को परेशान किया गया- आतिशी
उन्होंने कहा, ''अस्पतालों के OPD काउंटर्स से डेटा एंट्री ऑपरेटर्स को निकाला गया, दिल्ली जल बोर्ड के कॉट्रैक्ट लेबर को हटाया गया, दिल्ली के सरकारी स्कूलों के आईटी असिस्टेंट्स को 6 महीने से तनख्वाह नहीं मिली. इस तरह हज़ारों कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को परेशान किया जाता है.''
नौकरी लगवाने वाला, नौकरी से हटाने वाले से बड़ा- आतिशी
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है, “LG साहब, नौकरी लगवाने वाला, नौकरी से हटाने वाले से बड़ा होता है. अरविंद केजरीवाल ने इन हज़ारों लड़के लड़कियों की नौकरी लगवायी है. भारतीय जनता पार्टी वाले अगर इन्हें नौकरी से हटाने की कोशिश करेगी, तो केजरीवाल संघर्ष करके उनको वापस नौकरी दिलायेंगे.''
ये भी पढ़ें:
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का AAP सरकार पर निशाना, 'चुनाव को देखते हुए...'