'अगर अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ा तो मैं...', मनीष सिसोदिया की पत्नी के बारे में आतिशी ने बताई ये बात
Atishi on Manish Sisodia: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बताया कि मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया को किसी ने कहा कि अगर वो बीजेपी ज्वाइन कर लें तो जेल से छूट जाएंगे.
Atishi on Manish Sisodia Wife: दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बीजेपी पर एक फिर से तंज कसते हुए अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के सामूहिक उपवास मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया 20 साल से गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. उन्हें किसी ने कहा मनीष सिसोदिया अगर बीजेपी ज्वाइन कर लें तो वो जेल छूट जाएंगे.
आतिशी ने की सीमा सिसोदिया की तारीफ
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सीमा सिसोदिया की तारीफ करते हुए कहा, ''सीमा भाभी ने कहा कि इतनी बड़ी बीमारी होने के बाद भी, अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद भी मनीष सिसोदिया सीएम अरविंद केजरीवाल का साथ देंगे. उन्होंने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया ने अरविंद भैया का साथ छोड़ दिया तो मैं मनीष को छोड़ दूंगी. ये है उनका संकल्प.''
'जेल का जवाब वोट से'
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, ''जेल का जवाब, वोट से. बीजेपी वालों, तुम्हारे तानाशाह का सपना था कि सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में डालेंगे तो पूरी पार्टी टूट जाएगी लेकिन अफ़सोस है कि दिल्ली, देश और दुनिया में लाखों केजरीवाल तुम्हारी तानाशाही से लड़ने के लिए खड़े हो गए हैं. लाखों-करोड़ों देशभक्त तुम्हारी तानाशाही का अंत करने के पहले अनशन पर बैठे हैं.''
CM केजरीवाल की गिरफ्तारी से आक्रोश- आतिशी
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार (7 अप्रैल) को आम आदमी पार्टी ने सामूहिक उपवास किया. दिल्ली के अलावा देश के कई और राज्यों में भी आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा. दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से देशभर में आक्रोश है. जनता पूछ रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कब जेल से बाहर आएंगे.''
बीजेपी के खिलाफ समन क्यों नहीं- आतिशी
आप नेता और मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोग अपना बेटा और भाई की तरह मानते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ एक रुपये तक का भी भ्रष्टाचार के सबूत दिखा नहीं पाई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी को 55 करोड़ रुपए का चंदा दिया गया है. इस मामले में उसे समन क्यों नहीं जारी किया गया. इसकी भी जांच की जानी चाहिए.
'LG साहब अगर आपको पद की जरा सी नैतिकता है तो...', संजय सिंह ने पूछा ये सवाल