दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सोमवार (1 अप्रैल) को उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं के बीच जबरदस्त नाराजगी है. आम आदमी पार्टी भी लगातार अपने नेता की गिरफ्तारी के विरोध में केंद्र और बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने में लगी है. इस बीच दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने ऐलान करते हुए कहा है कि वो मंगलवार (2 अप्रैल) को एक बड़ा खुलासा करने जा रही हैं.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के ऐलान के बाद लोगों की नजरें आम आदमी पार्टी पर टिक गई हैं. सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल लाये जाने से पहले जेल के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
AAP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति के मामले में कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लेकर और ‘मैं भी केजरीवाल’ लिखी टी-शर्ट पहने हुए जेल के एंट्री गेट के बाहर जमा हो गए थे. केजरीवाल को जेल नंबर-2 में रखा गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तिहाड़ जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा.
21 मार्च को हुई थी सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की हिरासत खत्म होने के बाद विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया. ईडी ने केजरीवाल की 15 दिन की न्यायिक हिरासत का अनुरोध करते हुए कहा था कि उन्होंने पूछताछ में बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया. ईडी ने केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें:
अरविंद केजरीवाल को किसके इशारे पर किया गया गिरफ्तार? दिलीप पांडे ने किया ये दावा