Delhi Water Crisis: 'दिल्ली को 70 एमजीडी और...', अधिकारियों के साथ आपात बैठक के बाद आतिशी का बयान
Delhi Water Crisis News: जल मंत्री आतिशी के मुताबिक हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पानी संकट से पार पाने के लिए सहयोग करने का भरोसा दिया है. वह बिना किसी शर्त सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
![Delhi Water Crisis: 'दिल्ली को 70 एमजीडी और...', अधिकारियों के साथ आपात बैठक के बाद आतिशी का बयान Atishi emergency meeting on Delhi water crisis said need 70 MGD more water Delhi Water Crisis: 'दिल्ली को 70 एमजीडी और...', अधिकारियों के साथ आपात बैठक के बाद आतिशी का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/6e0d69e2d32f909f35010622a8e81fc31718442059949645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atishi Emergency Meeting On Water Crisis: दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पानी संकट को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "पानी की कमी लगातार बरकरार है. दिल्ली में सभी ट्रीटमेंट प्लांट से अभी भी 70 MGD पानी कम उत्पादित हो रहा है. इसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की कमी थी वो अभी भी जारी है."
उन्होंने बैठक में दिल्ली जल बोर्ड इससे संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों से वाटर टैंकर की संख्या बढ़ाने को कहा. ये भी कहा कि अपर यमुना रिवर बोर्ड की कल बैठक हुई. इस बैठक में अभी भी कुछ खास निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. हिमाचल सरकार ने कहा कि 137 क्यूसेक पानी उनके पास अतिरिक्त है. वो ये पानी दिल्ली को देने के लिये तैयार है.
मेरी आज हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी जरूरी कागजात हैं, वो अपर यमुना रिवर बोर्ड को देने को तैयार है. ताकि रिवर बोर्ड ये आकलन कर सके कि वो हिमाचल से कितना पानी दिल्ली को कब दे सकते हैं. हिमाचल के मुख्यमंत्री ने पूरा सहयोग देने की बात कही है.
'हिमाचल सरकार का जताया आभार'
उन्होंने कहा कि हम पानी को लेकर एक आपातकालीन परिस्थिति का सामना कर रहे हैं. भीषण गर्मी चल रही है. इतनी गर्मी पहले नहीं पड़ी. ऐसे में सभी को आरोप प्रत्यारोप की जगह एक दूसरे का सहयोग करने की ज़रूरत है. हिमाचल के CM ने खुद मुझसे बात कर सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने बिना किसी शर्त सहयोग करने की बात कही है. मैं, इस आपात स्थिति में उसके सहयोग के लिए धन्यवाद करती हूं.
चंडीगढ़ जाएगी अधिकारियों की टीम - Atishi
आतिशी के मुताबिक कल दिल्ली जल बोर्ड की एक टीम हरियाणा सरकार के संबंधित अधिकारियों से बात करने के लिए चंडीगढ़ जाएगी. दिल्ली के अधिकारी हरियाणा सरकार से अतिरिक्त पानी मुहैया कराने की मांग करेंगे.
'इसलिए आता है गंदा पानी'
कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां पर पानी दूषित आ रहा है. इसकी वजह ये है कि जब पानी की सप्लाई का समय खत्म हो जाता है तो लोग मोटर चलाते है. जिसकी वजह से मोटर आसपास का गंदा पानी भी खींचने लगता है. कुछ लोग गलियों में पानी के लिए पाइपलाइन में छेद कर रहे हैं, जिसकी वजह से भी पानी दूषित हो जाता है. हम इसको भी रोकने की कोशिश कर रहे है. दूसरी तरफ आज दिल्ली कांग्रेस ने पानी की किल्लत को लेकर AAP सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)