Delhi News: दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी का कद बढ़ा गया है. उन्हें राजस्व, योजना और वित्त विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसको लेकर अधिकारीक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. पहले, ये तीनों विभाग मंत्री कैलाश गहलोत के पास थे. आतिशी दिल्ली मंत्रिमंडल में एकमात्र महिला सदस्य हैं. इस अतिरिक्त प्रभार के बाद अब उनके पास 12 विभागों का जिम्मा होगा, जो सभी मंत्रियों में सर्वाधिक है. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और फाइल सरकार के पास लौट आई है.


दिल्ली सरकार में किस मंत्री के पास कौन सा विभाग?



  • गोपाल राय- विकास, सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यावरण, वन्य तथा जंतु विभाग

  • इमरान हुसैन- खाद्य एवं आपूर्ति, चुनाव

  • कैलाश गहलोत- विधि न्याय एवं विधायी कार्य, परिवहन, प्रशासनिक सुधार, सूचना एवं प्रोद्योगिकी, गृह

  • राज कुमार आनंद- गुरुद्वारा चुनाव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, समाज कल्याण, सहकारिता, भूमि एवं भवन, श्रम, रोजगाह

  • सौरभ भारद्वाज- शहरी विकास, जल, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, सतर्कता, सेवाएं, स्वास्थ्य, उद्योग

  • आतिशी- महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, शिक्षा, कला-संस्कृति एवं भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, जन संपर्क विभाग, राजस्व, वित्त, योजना एवं अन्य विभाग जो किसी दूसरे मंत्री को आवंटित नहीं हैं. 


मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर हो गया था विवाद


मंत्रिमंडल में फेरबदल के मुद्दे पर गुरुवार (29 जून) को विवाद पैदा हो गया था, जब सरकारी अधिकारियों ने दावा किया था कि संबंधित फाइल चार दिन से उपराज्यपाल के पास है. लेकिन उपराज्यपाल कार्यालय ने इस आरोप से इनकार किया.मंत्रिमंडल के सदस्य मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन ने गिरफ्तारी के बाद अपने अपने पद से इस्तीफा दे दिया थ. उनके इस्तीफे के बाद आतिशी को सौरभ भारद्वाज के साथ मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था.सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया है जबकि जैन को धनशोधन मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था.


Delhi: मणिपुर में राहुल गांधी का काफिला रोके जाने पर AAP का बड़ा बयान- 'जहां भी संकट को वहां...'