Atishi Hunger Strike News: हरियाणा सरकार से दिल्ली के हक के पानी की मांग को लेकर सत्याग्रह पर बैठीं दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी के अनिश्चितकालीन अनशन की वजह से लगातार स्वास्थ्य में गिरावट आ रही थी. इस वजह से सोमवार देर रात अचानक ही उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. फिर आप सांसद संजय सिंह ने बताया है कि आतिशी का अनशन समाप्त हो गया है.


अब स्वास्थ्य कारणों से आतिशी को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बावजूद दिल्ली बीजेपी ने उनपर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जल मंत्री आतिशी की सलामती की दुआ करते हुए उन्हें जनता को गुमराह करना छोड़ देने की सलाह दे डाली.


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हम तो 21 जून से कह रहे थे कि सत्याग्रह आपके बस की बात नहीं, क्योंकि सत्य से आपका कोई रिश्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि आप स्वस्थ रहें, खुश रहें, बस जनता को गुमराह करना छोड़ दें." उन्होंने कहा कि सत्याग्रह की मूल भावना होती है सत्य के लिए लड़ना. महात्मा गांधी और लाला लाजपत राय से लेकर विनोबा भावे और अन्ना हजारे तक सत्याग्रही सत्य को उजागर करने के लिए अनशन करते थे न कि अपनी प्रशासनिक नाकामियों को छिपाने के लिए, जैसा आतिशी ने करना चाहा था.


एलएनजेपी अस्पताल में आतिशी को कराया गया भर्ती


आतिशी का ब्लड शुगर लेवल आधी रात को गिरकर 43 पर आ गया था और देर रात 3.00 बजे 36 तक पहुंच गया. ब्लड शुगर में इस स्तर की गिरावट चिंताजनक है, इसलिए उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से उनका एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आतिशी स्ट्रेचर पर एंबुलेंस से अस्पताल जाती नजर आ रही हैं.