School Education App: दिल्ली सरकारी स्कूल के छात्र-शिक्षक अब सीधे कर सकेंगे शिकायत. Atishi ने की "डीओई निरीक्षण" APP की शुरुआत
Delhi Education App: दिल्ली सरकार ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया है जिसका उपयोग कर स्कूलों के छात्र, शिक्षक पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी समस्या, सुझाव और सवाल शिक्षा विभाग के संज्ञान में ला सकेंगे.
Delhi News: दिल्ली सरकार लगातार अपनी शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के प्रयास में लगी रहती है, यही वजह है कि राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूल आज इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के साथ शिक्षा के मामले में प्राईवेट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं. अपने इस प्रयास में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों और वहां के शिक्षकों को अतिरिक्त शक्ति प्रदान करेगा. इसका उपयोग कर वे पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी समस्याओं, सुझावों और सवालों को सीधे तौर पर शिक्षा विभाग के संज्ञान में ला सकेंगे. जिससे उनकी समस्या का त्वरित समाधान हो सकेगा और शिक्षा व्यवस्था में और भी सुधार आएगा.
छात्रों और शिक्षकों के लिए उपयोगी
शिक्षा मंत्री आतिशी ने छात्रों और शिक्षकों के लिए बनाये गए मोबाइल ऐप "डीईओ निरीक्षण" ऐप को लॉन्च किया. यह ऐप छात्रों और शिक्षकों को स्कूल से सबंधित समस्याओं को उठाने और स्कूल प्रशासन द्वारा उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के मकसद से इसे डिजाइन किया गया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक इनोवेटिव मोबाइल ऐप है, जो स्कूल में छात्रों और शिक्षको की जरूरतों को तेजी से पूरा करने में बेहद मददगार साबित होगा.
अब सीधे विभाग तक भेज सकेंगे शिकायत
आतिशी ने कहा कि, "डीओई निरीक्षण" ऐप हमारे स्कूलों को बेहतर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जहां शिक्षक और छात्र जो स्कूल में महत्वपूर्ण हितधारक के रूप में भूमिका निभाते हैं, वे अब सीधे विभाग तक अपने सुझावों और शिकायतों को भेज सकते है. उनके सुझावों के साथ हमें अपने स्कूलों में जरूरी बदलाव लाने में मदद मिलेगी. शिक्षा विभाग के इस तकनीकी हस्तक्षेप से उनकी शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर उनका समाधान किया जा सकेगा.
समस्या समाधान के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार
"डीओई निरीक्षण" ऐप की सहायता से स्कूल में आने वाली चुनौतियों का सामना करने वाले छात्र उन विषयों को आसानी से अपने प्रिंसिपल के ध्यान में ला सकते हैं. छात्रों और शिक्षकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अब अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. छात्र और शिक्षक समान रूप से अपने स्कूलों से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न और शिकायत दर्ज करने के लिए ऐप का उपयोग कर सकते हैं. जिसकी स्थिति को ऐप के माध्यम से ट्रैक भी किया जा सकेगा.
ऐप के जरिए ऐसे दर्ज कराएं शिकायत
- एप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से "डीईओ निरीक्षण" एप डाउनलोड करें.
- एप को ओपन करने के बाद छात्र या शिक्षक आईडी का इस्तेमाल कर रजिस्ट्रेशन करें.
- यूजर के प्रकार का चयन करने के लिए ड्रॉपडाउन से लॉगिन प्रकार पर क्लिक करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें.
- दर्शाए जा रहे डैश बोर्ड में नई शिकायत या प्रश्न दर्ज करने के नए मुद्दे पर क्लिक करें.
- फोटो के साथ शीर्षक और विवरण दर्ज कर सबमिट करें.
- शिकायतों की स्थिति और पिछली शिकायतों/प्रश्नों को देखने के लिए पिछले अंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Delhi के भोगल से 25 करोड़ की चोरी का 2 आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार, गहनें और कैश बरामद