Atishi Letter to Delhi CP Sanjay Arora: दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी संकट के बीच कुछ लोग पानी आपूर्ति को बाधित करने की साजिश रच रहे हैं. इस षडयंत्र में शामिल लोगों का मकसद पानी की पाइपलाइन को काट जल संकट को और गंभीर बनाना हो सकता है. यह मामला प्रकाश में आने के बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक एक चिट्ठी लिखी है.
उन्होंने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मांग की है कि वो दिल्ली जल बोर्ड की पानी की पाइपलाइन को सुरक्षा प्रदान करें. ताकि दिल्ली में पेयजल संकट और न बढ़े.
आतिशी की चिट्ठी में क्या है?
दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस को खिली चिट्ठी में बताया, "दिल्ली जल बोर्ड की पेट्रोलिंग टीम को साउथ दिल्ली राइजिंग मेन पाइपलाइन में गढ़ी मेंडू ट्रांसफार्मर के पास बड़ी लीकेज मिली है. शुरुआती जांच में पता चला है कि 375 एमएम के 5 बोल्ट और 12 इंच का एक बोल्ट किसी के द्वारा काटा गया था. ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में पानी की परेशानी बढ़ाने के लिए षड्यंत्र हो रहा है."
उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा है कि पानी की पाइपलाइन रिपेयर करने में दिल्ली जल बोर्ड को छह घंटे लगे. शाम चार बजे से रात 10 बजे तक रिपेयर वर्क चला. इस दौरान साउथ दिल्ली की पानी की सप्लाई को बंद करना पड़ा. इसका नतीजा है कि तकरीबन 25 प्रतिशत कम पानी आज साउथ दिल्ली पहुंचा.
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी संकट कई इलाकों में गहरा गया है. पानी की कमी की वजह से दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिल चरम पर पहुंच गया है.