Atishi Letter On Water Supply: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को रविवार को एक पत्र लिखा. उन्होंने अपने पत्र के जरिए दोनों राज्यों के सीएम से एक महीने की अवधि के लिए दिल्ली को अतिरिक्त पानी छोड़ने का अनुरोध किया है. 


आतिशी ने यूपी और हरियाणा के सीएम के साथ केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी पत्र लिखा है. उनसे दिल्ली को अतिरिक्त पानी दिलाने में सहयोग करने की मांग की. 




 


यमुना में पानी छोड़ने की अपील


आतिशी ने अपने पत्र में लिखा है कि भीषण गर्मी के बीच दिल्ली की जतना को पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली के लोगों को अतिरिक्त पानी की जरूरत है. दिल्लीवासियों को प्रचंड गर्मी में पानी की  कमी से होने वाली परेशानियों बचाने के लिए यमुना नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ना एक मात्र विकल्प है. 


बीजेपी को दी थी ये सलाह


इससे पहले दिल्ली में पेयजल संकट को लेकर आतिशी ने 31 मई को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने बीजेपी पर पानी को लेकर राजनीति न करने का सुझाव दिया था. साथ ही कहा था कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में बीजेपी राजनीति करने की जगह दोनों राज्यों से दिल्ली को अतिरिक्त पानी दिलाने में मदद करे. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि जब तक मानसून शुरू नहीं हो जाता, तब तक दिल्ली को अतिरिक्त पानी की जरूरत है. 


दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने सोशल मीडिया पर एलजी से अनुरोध किया था कि वे दोनों राज्यों की बीजेपी सरकारों से बात करें और जल शोधक संयंत्रों के लिए कच्चा पानी दिलवाने की पहल करें. इसके जवाब में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी को निशाने पर लेते हुए जल संकट को लेकर झूठी राजनीति करने का आरोप लगाया.


Delhi Results 2024 Live Streaming: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों की कहां देख पाएंगे लाइव काउंटिंग? सेव कर लें ये लिंक