Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इस बार साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव और गठबंधन समेत कई मसलों को लेकर एबीपी न्यूज ने दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) के साथ बातचीत की है.


कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के सवाल पर आतिशी ने साफ तौर से कहा है कि किसी भी देश की राजनीति मौजूदा परिस्थितियों पर निर्भर करती है. आम आदमी पार्टी की ओर से पहले कांग्रेस का विरोध करने के सवाल पर आतिशी ने कहा कि ये सच है कि हमने कांग्रेस का विरोध किया है. आज भी अगर कोई पार्टी गलत काम करेगी तो हम विरोध करेंगे. 


आतिशी मार्लेना ने कहा कि आज देश के सामने विकट स्थिति खड़ी हो गई है. पिछले 10 साल से देश में बीजेपी की सरकार है लेकिन ये पिछली कई सरकारों से अलग है. इस सरकार में सारे लोकतांत्रिक ढांचों को खत्म कर दिया गया है. आज ये जो 2024 का चुनाव हो रहा है वो किसी पार्टी को चुनने या हराने के लिए नहीं हो रहा है. ये देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने को लेकर चुनाव हो रहा है.


'BJP का विकल्प' बनने में सफल होगी AAP?


कांग्रेस के साथ जाने के बाद क्या बीजेपी का विकल्प बनने में आम आदमी पार्टी सफल हो पाएगी? इस सवाल पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि हमें किसी देश या दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने में दिलचस्पी नहीं है. बच्चों के स्कूल अच्छे हो जाएं, हर गरीब का इलाज हो सके, 24 घंटे बिजली हो और हर गरीब को मुफ्त में बिजली मिल सके. अगर बीजेपी ये काम कर दे तो हम घर में बैठ जाएंगे. आज युवाओं में बेरोजगारी की समस्या बढ़ी है. महंगाई चरम पर है. 






केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग- आतिशी


दिल्ली की मंत्री ने आगे कहा, 'आज आप देखिए, जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. ये देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ है. देश में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट है, जिसमें बेल मिलना लगभग संभव है लेकिन इसका दुरुपयोग किया जा रहा है. इसका इस्तेमाल विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने के लिए किया जा रहा है. चुनाव जीतने का अगर यही तरीका है कि विपक्षी दलों को नेताओं को जेल में डाल दीजिए या उनके बैंक अकाउंट सीज कर दीजिए. अगर ऐसा ही रहा तो वो समय दूर नहीं जब एक ही पार्टी चुनाव लड़ेगी.'


देश तानाशाही की तरफ जा रहा- आतिशी


आतिशी ने कहा कि एक जमाना ऐसा था जब बूथ कैप्चरिंग होती थी, अब विपक्षी नेताओं को परेशान करके चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है. उन्हें जेल में डाला जा रहा है और उनके बैंक अकाउंट सीज किए जा रहे हैं. तो जब चुनाव लड़ने के लिए विपक्ष के नेता ही नहीं होंगे या उनके पास पैसे नहीं होंगे तो कोई चुनाव कैसे लड़ेगा? तानाशाही के सवाल पर दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि हां बिल्कुल देश तानाशाही की तरफ जा रहा है. दिल्ली की मंत्री ने केंद्र पर आरोप लगाया कि चुनाव आयोग को भी प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. देश की कई संस्थाओं को खतरा हो रहा है, जो बड़ी ही चिंता की बात है. 


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections: गौतम गंभीर नहीं लड़ेंगे पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव? जेपी नड्डा से खुद कर दी ये बड़ी अपील