दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के पास कितनी संपत्ति? हलफनामे से हुआ खुलासा
Atishi Property Assets: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की कुल अचल संपत्ति 76.93 लाख रुपये है. वहीं, उनकी वार्षिक आय 9.62 लाख रुपये है. 2023 में उनकी कुल आय 4 लाख 2 हजार 680 रुपये थी.
Atishi Net Worth: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार (14 जनवरी) को कालकाजी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इसी दौरान सीएम आतिशी ने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दर्ज किया, जिसके जरिए मालूम चला है कि उनके पास करीब 78 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. दिल्ली की सीएम आतिशी के पास 2023-24 में कुल आय 9 लाख 62 हजार 860 है. कुल संपत्ति 76 लाख 93 हजार 374 रुपये हैं. उनके पास एक लाख रुपये के सोने के जेवरात हैं और आतिशी के पास 30 हजार रुपये कैश है.
साल 2022-23 के मुकाबले 2023-24 में उनकी आय में इजाफा हुआ है. 2022-23 में उनकी कुल आय 4 लाख 2 हजार 680 रुपये थी. 2021-22 में उनकी कुल आय 5 लाख 58 हजार 450 रुपये थी. 2020-21 में 4 लाख 9 हजार 80 रुपये और 2019-20 में आय 3 लाख 41 हजार 45 रुपये थी.
आतिशी के पास कोई गाड़ी नहीं
चुनावी हलफमाने के मुताबिक, सीएम आतिशी ने किसी तरह के शेयर में कोई निवेश नहीं किया है. उनके पास खुद की कोई गाड़ी भी नहीं है और न ही कोई पर्सनल लोन है.
'कालकाजी से मिला बहुत प्यार'- आतिशी
मंगलवार, 14 जनवरी को कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन दर्ज करने के बाद सीएम आतिशी ने कहा, "मैंने कालकाजी विधानसभा से अपना नामांकन किया है. कालकाजी के लोगों से मुझे प्यार मिला है, उम्मीद है इस बार भी प्यार मिलेगा."
नामांकन रैली में सीएम आतिशी का समर्थन करने के लिए भी कालकाजी के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंचे थे. इस दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधते हुए आतिशी ने कहा था कि दिल्ली को काम करने वाले नेता चाहिए, गाली-गलौच करने वाले नहीं.
अलका लांबा और रमेश बिधूड़ी से है मुकाबला
जानकारी के लिए बता दें कि आतिशी मौजूदा समय में भी कालकाजी सीट से विधायक हैं. उनका मुकाबला इस बार बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से है. दिल्ली की सभी 70 विधासभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होना है. इसके बाद 8 फरवरी को मतगणना के बाद चुनावी नतीजों की घोषणा हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की ओखला सीट से इस महिला नेता का टिकट कंफर्म, अमानतुल्लाह खान से मुकाबला