आतिशी के सीएम बनते ही पड़ोसियों ने यूं जताई खुशी, बधाइयों के बीच कहा- 'हमें पहले से उम्मीद थी...'
Delhi CM Atishi: दिल्ली को आतिशी के तौर पर नई मुख्यमंत्री मिल गई हैं. आतिशी के विधानसभा क्षेत्र कालकाजी में खुशी की लहर है. लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. आतिशी की बिल्डिंग में मिठाई मंगाई गई हैं.
![आतिशी के सीएम बनते ही पड़ोसियों ने यूं जताई खुशी, बधाइयों के बीच कहा- 'हमें पहले से उम्मीद थी...' Atishi New Delhi CM Building Neighbours of Kalkaji House Celebrate AAP Decision आतिशी के सीएम बनते ही पड़ोसियों ने यूं जताई खुशी, बधाइयों के बीच कहा- 'हमें पहले से उम्मीद थी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/17/ffa7e9f5915be9a9ad62f213e3673e5a1726558874226584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi New CM Atishi: दिल्ली में आतिशी को नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. इसी के साथ उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. आतिशी के विधानसभा क्षेत्र कालकाजी, जहां उनका आवास भी है, वहां बधाइयां बंटनी शुरू हो गई हैं. आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के ऐलान के बाद से ही लोग एक दूसरे को गले लगाते हुए खुशियां बांटने लगे. उनकी बिल्डिंग के व्हॉट्एसप ग्रुप में भी बधाइयों का सिलसिला जारी हो गया है. मिठाइयों का ऑर्डर दे दिया गया है त्योहार की तरह लोग इस दिन को मना रहे हैं.
आतिशी की बिल्डिंग में रहने वाले उनके एक पड़ोसी अनिल ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी गर्मजोशी और खुशियों का माहौल है. यहां बिल्डिंग, ब्लॉक और क्षेत्र के लोग बहुत खुश हैं.
पहले से उम्मीद थी, आतिशी ही बनेंगी सीएम
आपस में ये बातचीत पहले चल रही थी और लोगों को इस बात की उम्मीद थी कि आतिशी ही मुख्यमंत्री बनेंगी, क्योंकि वह अच्छे काम कर रही हैं और कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी उन्हें सबने अच्छा काम करते ही देखा है.
पुल के निर्माण पर या किसी विकास कार्य के स्थल पर पहुंच कर वह हमेशा अपनी उपस्थिति दर्ज कराती थीं. काम में देरी हो रही हो तो सख्ती से उस पर एक्शन लेने की बात करती हैं.
इलाके में जश्न की प्लानिंग
आतिशी के पड़ोसियों ने कहा कि बिल्डिंग में और क्षेत्र में जश्न का आयोजन भी किया गया है. आतिशी एक परिवार की सदस्य की तरह हैं. ऐसा लग रहा है जैसे घर का ही कोई मुख्यमंत्री बन गया है. ऐसे में जाहिर है कि सेलीब्रेशन का आयोजन जरूर किया जाएगा. जो लोग दफ्तरों में गए हुए हैं, उन्हें भी मैसेज पहुंचा दिया गया है कि शाम को कार्यक्रम रखा जाना है, तो तैयार रहें.
यह भी पढ़ें: Exclusive: AAP विधायक दल की बैठक में कैसे तय हुआ CM के लिए आतिशी का नाम? पढ़ें इनसाइड स्टोरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)