Atishi Suspended: दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) में तकरार और बढ़ गया है. आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भारी हंगामा हुआ. उप-राज्यपाल विनय सक्सेना के अभिभाषण के दौरान आप के विधायकों ने विधानसभा में सीएम ऑफिस से भीमराव आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर हटाए जाने को लेकर हंगामा किया. इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत 12 विधायकों को दिनभर के लिए सस्पेंड कर दिया.


इसके बाद आतिशी ने कहा, ''बीजेपी ने मख्यमंत्री कार्यालय में डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है.  बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर से बड़े हैं? क्या वह डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जगह ले सकते हैं? इसी के खिलाफ AAP ने प्रदर्शन किया और हम सदन से लेकर सड़क तक इसके खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर उनकी जगह पर वापस नहीं लग जाती.''


क्या बोली बीजेपी?


आतिशी के साथ आप विधायकों ने जय भीम-जय भीम और बाबासाहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए. इसके साथ ही विधानसभा परिसर में आंबडेकर की मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया. पूर्व सीएम ने कहा, ''जब हमने बाबा साहब के नारे लगाए तो हमें सदन से बाहर निकाल दिया गया. इससे पता चलता है कि बीजेपी बाबा साहब से नफरत करती है.''


आप के आरोपों पर बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि वे डरे हुए हैं और डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के पीछे छिपने की कोशिश कर रहे हैं. सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी.


किन विधायकों को किया गया बाहर?
आप के जिन नेताओं को सदन की कार्यवाही से निलंबित किया गया है उनमें आतिशी, गोपाल राय, वीर सिंह धींगान, मुकेश अहलावत, चौधरी जुबैर अहमद, अनिल झा, विषेश रवि और जरनैल सिंह शामिल हैं. 


Delhi Assembly Session: फोटो विवाद पर देवेंद्र यादव का बड़ा बयान, कहा- 'BJP ने पहले दिन किया निराश'