(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़ करने वाला कौन है? मंत्री आतिशी ने किया ये दावा
Atishi On BJP: दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली के कई हिस्सों में आज सुबह पानी नहीं आया क्योंकि मेन पाइपलाइन जानबूझकर तोड़ दी गई थी.
Atishi On Delhi Water Crisis: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी का संकट गहरा गया है. अब इस मसले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने रविवार (16 जून) को एक बार फिर से जल संकट के मसले पर बीजेपी को घेरा. उन्होंने मेन पाइपलाइन को तोड़ने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड में तोड़फोड़ करने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए नाम का भी खुलासा किया.
दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा, ''दक्षिणी दिल्ली के कई हिस्सों में आज सुबह पानी नहीं आया क्योंकि मेन पाइपलाइन कल जानबूझकर तोड़ दी गई थी. साजिश का पहला कदम, हरियाणा सरकार से पानी न भेजने के लिए कहना है.''
VIDEO | Delhi Water Crisis: “Many parts of South Delhi did not receive water this morning because the main pipeline was intentionally broken yesterday. Step one of the conspiracy, asking the Haryana government to not send water. Step two, breaking water pipelines and disrupting… pic.twitter.com/rpSBJP9LoG
— Press Trust of India (@PTI_News) June 16, 2024
जंल संकट पर मंत्री आतिशी का बीजेपी पर हमला
उन्होंने आगे कहा, ''साजिश का दूसरा कदम पानी की पाइपलाइन को तोड़ना और पानी की आपूर्ति को बाधित करना है. तीसरा चरण जो आज सामने आया वह यह था कि बीजेपी ने दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस में हंगामा करने के लिए गुंडों को भेजा था.'' मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर एक और ट्वीट किया, जिसमें जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़ करने वाले का नाम भी बताया.
जल बोर्ड ऑफिस में किसने की तोड़फोड़?
उन्होंने लिखा, ''यह हैं बीजेपी युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष- धीरज सिंह राजपूत. इन्होंने आज दिल्ली जल बोर्ड के छतरपुर ऑफिस में रमेश बिधूड़ी जी के साथ तोड़ फोड़ की है. उम्मीद है कि पुलिस इन पर आज ही एफआईआर करेगी''. बता दें बीजेपी ने दिल्ली में रविवार को कई जगहों पर मटका फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में भी तोड़फोड़ की गई.
यह हैं भाजपा युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष- धीरज सिंह राजपूत। इन्होंने आज दिल्ली जल बोर्ड के छतरपुर ऑफिस में - रमेश बिधूड़ी जी के साथ - तोड़ फोड़ की है।
— Atishi (@AtishiAAP) June 16, 2024
मैं उम्मीद करती हूँ कि @DelhiPolice इन पर आज ही FIR करेगी https://t.co/v2zh3HwryN pic.twitter.com/sgEaBqpNr8
मंत्री आतिशी ने पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी
इससे पहले दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने रविवार (16 जून) को ही पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पाइपलाइन की सुरक्षा को लेकर चिट्ठी लिखी. उन्होंने मेन पाइपलाइन की सुरक्षा और गश्त करने के लिए अगले 15 दिन तक पुलिसकर्मियों को तैनात करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ''दिल्ली भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रही है. यमुना नदी में कम पानी छोड़े जाने की वजह से पानी की मात्रा में 70 एमजीडी की गिरावट हुई है, जिससे दिल्ली के कई इलाके जल संकट से जूझ रहे हैं''.
उन्होंने आगे कहा, ''ऐसे में पानी की एक-एक बूंद कीमती है. कई जगहों पर पाइपलाइन में रिसाव देखा गया. ऐसी स्थिति में पानी की मेन पाइपलाइन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या तोड़फोड़ दिल्ली के लोगों के समक्ष पहले से ही मौजूद जल संकट को और अधिक चुनौतीपूर्ण बना देगी''. वहीं, बीजेपी जल संकट के लिए दिल्ली की सरकार को कसूरवार ठहरा रही है.
ये भी पढ़ें:
'हिंदू बहुल इलाकों का पानी रोककर...', बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का दिल्ली सरकार पर आरोप