Atishi On Delhi Water Crisis: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी का संकट गहरा गया है. अब इस मसले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने रविवार (16 जून) को एक बार फिर से जल संकट के मसले पर बीजेपी को घेरा. उन्होंने मेन पाइपलाइन को तोड़ने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड में तोड़फोड़ करने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए नाम का भी खुलासा किया.


दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा, ''दक्षिणी दिल्ली के कई हिस्सों में आज सुबह पानी नहीं आया क्योंकि मेन पाइपलाइन कल जानबूझकर तोड़ दी गई थी. साजिश का पहला कदम, हरियाणा सरकार से पानी न भेजने के लिए कहना है.''






जंल संकट पर मंत्री आतिशी का बीजेपी पर हमला


उन्होंने आगे कहा, ''साजिश का दूसरा कदम पानी की पाइपलाइन को तोड़ना और पानी की आपूर्ति को बाधित करना है. तीसरा चरण जो आज सामने आया वह यह था कि बीजेपी ने दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस में हंगामा करने के लिए गुंडों को भेजा था.'' मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर एक और ट्वीट किया, जिसमें जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़ करने वाले का नाम भी बताया. 


जल बोर्ड ऑफिस में किसने की तोड़फोड़?


उन्होंने लिखा, ''यह हैं बीजेपी युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष- धीरज सिंह राजपूत. इन्होंने आज दिल्ली जल बोर्ड के छतरपुर ऑफिस में रमेश बिधूड़ी जी के साथ तोड़ फोड़ की है. उम्मीद है कि पुलिस इन पर आज ही एफआईआर करेगी''. बता दें बीजेपी ने दिल्ली में रविवार को कई जगहों पर मटका फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में भी तोड़फोड़ की गई.






मंत्री आतिशी ने पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी


इससे पहले दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने रविवार (16 जून) को ही पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पाइपलाइन की सुरक्षा को लेकर चिट्ठी लिखी. उन्होंने मेन पाइपलाइन की सुरक्षा और गश्त करने के लिए अगले 15 दिन तक पुलिसकर्मियों को तैनात करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ''दिल्ली भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रही है. यमुना नदी में कम पानी छोड़े जाने की वजह से पानी की मात्रा में 70 एमजीडी की गिरावट हुई है, जिससे दिल्ली के कई इलाके जल संकट से जूझ रहे हैं''. 


उन्होंने आगे कहा, ''ऐसे में पानी की एक-एक बूंद कीमती है. कई जगहों पर पाइपलाइन में रिसाव देखा गया. ऐसी स्थिति में पानी की मेन पाइपलाइन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या तोड़फोड़ दिल्ली के लोगों के समक्ष पहले से ही मौजूद जल संकट को और अधिक चुनौतीपूर्ण बना देगी''. वहीं, बीजेपी जल संकट के लिए दिल्ली की सरकार को कसूरवार ठहरा रही है.


ये भी पढ़ें:


'हिंदू बहुल इलाकों का पानी रोककर...', बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का दिल्ली सरकार पर आरोप