दिल्ली की मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर बड़ा आरोप लगाया है. आतिशी ने दावा किया कि एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि जहां पर इंडिया गठबंधन के वोटर्स ज्यादा हैं, वहां वोटिंग धीरे करवानी है. बता दें कि दिल्ली में शनिवार (25 मई) को लोकसभा की सभी सात सीटों पर वोटिंग होनी है.


आतिशी के दावे पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है. चुनाव आयोग को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि दिल्ली में सुचारू रूप से मतदान हो. 






आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ऐसी जानकारी मिली है कि आज उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो. प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास ग़ैर-क़ानूनी, ग़ैर-लोकतांत्रिक और ग़ैर-संवैधानिक है. मैं उम्मीद करती हूँ कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा, और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा."


दिल्ली में बीजेपी का मुकाबला आप और कांग्रेस वाली इंडिया गठबंधन से है. आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर मैदान में हैं. बीजेपी जहां एक तरफ अपनी पिछली जीत को दोहराने का दावा कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का मानना है कि जनता का भरोसा बीजेपी से उठ चुका है और इस बार बदलाव होना तय है.


2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आप दोनों अलग-अलग लड़े थे. लेकिन इस बार दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और गुजरात में भी दोनों दलों के बीच गठबंधन हुआ. ये पहली बार है जब दोनों दल मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.


CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा खुलासा, 'मैंने अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा ऑफर किया लेकिन...'