आतिशी के पांच सवाल, ED ने मनी ट्रेल सामने आने पर BJP के खिलाफ क्यों नहीं की कार्रवाई?
Atishi Attack On ED: आतिशी का दावा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनी ट्रेल का मामला पहली बार सामने आया था.
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने चुनाव आयोग से नोटिस मिलने के बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर पलटवार किया है. उन्होंने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईडी (ED) से पांच सवाल पूछे हैं. उन्होंने जांच एजेंसी से पूछा है, "जब सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनी ट्रेल का मामला पहली बार सामने आया था. क्या ईडी ने उसे बाद इस मामले में बीजेपी के खिलाफ कोई कार्रवाई की. जबकि मनी ट्रेल के तहत बीजेपी पर 55 करोड रुपये लेने का आरोप है. ईडी ने अभी तक इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की."
तथाकथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में अभी तक ईडी को एक भी पैसा नहीं मिला. दो साल से ईडी पैसा खोज रही है. आम आदमी पार्टी से जुड़ी मनी ट्रेलर कहां है? ईडी 100 करोड़ रुपये मनी ट्रेल की बात करती है. सबूत नहीं मिलने के बावजूद आम आदमी पार्टी के कई नेता को अरेस्ट किया गया.
Senior AAP Leader and Minister @AtishiAAP Addressing an Important Press Conference l LIVE https://t.co/gOM2VFpm4V
— AAP (@AamAadmiParty) April 6, 2024
बिना सबूत के ईडी रेड कर रही है
आतिशी के मुताबिक बिना पुख्ता सबूत के ईडी रेड कर रही है. ईडी को जवाब देना होगा की मनी ट्रेल का पैसा बीजेपी तक पहुंचा या नहीं? इस मामले पर बीजेपी पर कारवाई कब होगी?
बीजेपी खबरें प्लांट कराई
बता दें की बीजेपी की शिकायत पर शुक्रवार को चुनाव आयोग ने आतिशी को नोटिस जारी कर शनिवार तक जवाब मांगा है. इस मामले में आतिशी का दावा है कि पहले बीजेपी ने मीडिया के जरिए खबरें प्लांट कराई. फिर चुनाव आयोग का नोटिस मुझे मिला है.
ये हैं आतिशी के पांच सवाल
1. 16 दिन से पुख्ता प्रमण पब्लिक डोमेन में है कि साउथ लॉबी के शराब कारोबारियों से 55 5 करोड़ रुपया बीजेपी को गया. अभी तक ईडी ने क्या जांच करी है, ये सबको बताए?
2. पिछले 16 दिन में बीजेपी को कितने समन जारी किए, कितनी रेड हुईं, कितनी उनसे जुड़ी हुई गिरफ्तारियां हुईं, ये बात ईडी सबके सामने रखे?
3. ईडी ने अरविंद केजरीवाल को आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते गिरफ्तार किया. अब ईडी बताए कि वो बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस मामले में कब गिरफ्तार करेगी?
4. क्या ईडी ये जांच करेगी कि साउथ लॉबी के मगूंटा निवासलू रेड्डी और राघव मगूंटा का क्या कोई पैसा या मनी ट्रेल बीजेपी के सहयोगी टीडीपी को गया है, जहां से आज मगूंटा चुनाव लड़ रहे हैं?
5. बीजेपी के सहयोगी पार्टनर टीडीपी से शराब कारोबारी खुद चुनाव लड़ रहे हैं तो क्या चुनाव में हो रहे खर्च को ईडी जांच कर रही है?