Atishi on Delhi Teachers Transfer: दिल्ली के 5 हजार शिक्षकों के तबादले पर रोक के बाद शिक्षा मंत्री अतिशी ने केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि 2 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी ने एलजी के माध्यम से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 5 हजार शिक्षकों का रात के बीचों-बीच तबादला कर दिया. वो भी दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री के खिलाफ कर दिया. शिक्षा मंत्री अतिशी ने कहा कि आखिरी ये तबादले क्यों किए गए?
‘हम दिल्ली के बच्चों और शिक्षकों के हक के लिए लड़ते रहेंगे’
मंत्री आतिशी ने आगे कहा. "ये 5 हजार शिक्षकों का तबादला इसलिए हुआ क्योंकि ये वो शिक्षक हैं जिन्होंने पिछले 10 साल में अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायापलट कर दिया. ये वो शिक्षक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों से बेहतर कर दिए. इन्हीं शिक्षकों की बदौलत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का एडमिशन आईआईटी और जेईई में करवाया."
मंत्री आतिशी ने आगे कहा, "...फिर भी बीजेपी ने इन शिक्षकों का एलजी के माध्यम से ट्रांसफर करा दिया लेकिन जिस दिन ये ऑर्डर आया था मैंने टीचर्स, बच्चों के माता-पिता को वादा किया था कि अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली के स्कूलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचने देगी. हम दिल्ली के बच्चों और शिक्षकों के हक के लिए लड़ते रहेंगे."
‘षड्यंत्र रचना बंद करो’- आतिशी का बीजेपी पर निशाना
अतिशी ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि भारतीय जनता पार्टी और उनके एलजी को 5 हजार शिक्षकों के तबादले के फैसले को वापस लेना पड़ा. ये ना सिर्फ दिल्ली के शिक्षकों और बच्चों के माता-पिता की जीत है बल्कि दिल्ली वालों की भी जीत है क्योंकि बीजेपी को अब पता चल गया है कि अगर वो दिल्ली की शिक्षा क्रांति को खत्म करने की कोशिश करेंगे तो दिल्ली वाले उसका विरोध करेंगे और आम आदमी पार्टी इसका विरोध करेगी."
आतिशी ने आगे कहा, "दिल्ली के स्कूलों को बर्बाद करने की साजिश और षड्यंत्र को हम सबने मिलकर रोक दिया है. मैं सभी दिल्ली वालों को इसके लिए बधाई देना चाहती हूं कि आपका संघर्ष सफल हुआ. मैं भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहती हूं कि दिल्ली वालों को परेशान करने की, दिल्ली के स्कूलों को बिगाड़ने का जो षड्यंत्र रचते हैं उसे बंद करें. दिल्ली के लोग आपको इसके लिए कभी माफ नहीं करेंगे."
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली पुलिस का साइबर क्राइम पर प्रहार, बिहार और झारखंड से 6 ठगों को दबोचा