Arvind Kejriwal News: ‘तिहाड़ जेल प्रशासन ने CM अरविंद केजरीवाल को...’, आतिशी का खुलासा
Arvind Kejriwal Health: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के मुताबिक इस बात की भी जांच होगी कि गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग किसने लगाई. इस मामले की जांच अलग से एक टीम करेगी.
![Arvind Kejriwal News: ‘तिहाड़ जेल प्रशासन ने CM अरविंद केजरीवाल को...’, आतिशी का खुलासा Atishi reveals conspiracy against Arvind Kejriwal said Tihar Jail administration bjp ED lied in Delhi court Arvind Kejriwal News: ‘तिहाड़ जेल प्रशासन ने CM अरविंद केजरीवाल को...’, आतिशी का खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/89e5c109c489f3cfbb959df7208f33791713761920776645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atishi Statement On Arvind Kejriwal Health: दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के हेल्थ को लेकर सोमवार को बड़ा खुलासा किया. उन्होंने दिल्ली के सीएम को इंसुलिन का इंजेक्शन न दिए जाने के मसले पर कहा कि उनके खिलाफ बीजेपी, जेल प्रशासन और ईडी का षडयंत्र चल रहा है. दो दिन पहले तक तिहाड़ जेल प्रशासन सीएम अरविंद केजरीवाल को किसी डायबिटीज एक्सपर्ट से चेकअप नहीं कराया.
उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन एक डायटिशियन की रिपोर्ट पर अमल कर रहे हैं. अब जाकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने एम्स को डायबिटीज एक्सपर्ट से मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि दिल्ली की अदालत में ईडी ने झूठ बोला है. अदालत और देश को गुमराह किया है. उन्होंने बीजेपी, जेल प्रशासन और ईडी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग लगातार झूठ बोल रहे हैं.
तिहाड़ जेल में हो रहे CM @ArvindKejriwal के ख़िलाफ़ षड्यंत्र पर एक और खुलासा l Important Press Conference l LIVE https://t.co/kscuT9Bbus
— AAP (@AamAadmiParty) April 22, 2024
'बीजेपी वाले कर रहे दिखाने का विरोध'
आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि सीएम अरविंद केजरीवाल अपने डॉक्टर को दिखाना चाहते थे. बीजेपी वाले सीएम केजरीवाल जी को डॉक्टर से मिलने का विरोध कर रहे हैं. वे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भी सीएम को नहीं दिखाने दे रहे हैं.
'एम्स में अभी तक नहीं दिखाया'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी और तिहाड़ प्रशासन ने केजरीवाल जी को एम्स अभी तक दिखाया ही नहीं है. जेल प्रशासन ने जब केजरीवाल जी को एम्स में दिखाया ही नहीं, तो फिर नॉर्मल डायट चार्ट कहां से आया. ईडी वाले एम्स से नॉर्मल डाइट चार्ट उठाकर ले आए. जिसने डाइट चार्ट बनाया, वो DIABETES का डॉक्टर भी नहीं है.
किसने लगाई आग, होगी जांच- आतिशी
आतिशी ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वहां पर एमसीडी और दिल्ली फायर सेवा के अधिकारी आग को बुझाने के काम में लगे हैं. आग पर बहुत जल्द काबू पा लिया जाएगा. एमसीडी मेयर आज गाजीपुर लैंडफिल साइट का पता लगाइंगी. वह इस बात का मुआयना भी करेंगी कि आग कैसे लगी.
आतिशी ने कहा, "इस बात की भी जांच होगी कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग किसने लगाई. इसके लिए अलग से एक जांच टीम गठित की जाएगी".
Ghazipur Landfill fire: गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग पर संजय सिंह की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कछ कहा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)