Delhi politics: आतिशी बोली- 'आप से खौफजदा है बीजेपी', गौरव भाटिया का पलटवार, कहा- 'नौटंकी बंद करें कट्टर बेईमान'
AAP vs BJP: आतिशी ने संबित पात्रा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो आप (AAP) से मैनेजमेंट करना सीखें. मनीष सिसोदिया सत्य के सिपाही हैं.
![Delhi politics: आतिशी बोली- 'आप से खौफजदा है बीजेपी', गौरव भाटिया का पलटवार, कहा- 'नौटंकी बंद करें कट्टर बेईमान' Atishi said BJP is afraid of AAP Gaurav Bhatia retort hardcore dishonest Stop gimmicks Delhi politics: आतिशी बोली- 'आप से खौफजदा है बीजेपी', गौरव भाटिया का पलटवार, कहा- 'नौटंकी बंद करें कट्टर बेईमान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/c74422ace3dcac3bef0292f9b54ba07d1677402790940645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Excise Scam CBI Investigation: आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने सीबीआई द्वारा डिप्टी समएी मनीष सिसोदिया से नये सिरे से आबकारी नीति मामले में पूछताछ करने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र से पूछा है कि क्या मैं कहां गए आबकारी घोटाले के 10 हजार करोड़ रुपए. इसका जवाब उनके पास नहीं है. सच यह है कि आज भारतीय जनता पार्टी का आप से खौफ खाती है. भारतीय जनता पार्टी को राहुल गांधी और कांग्रेस साथ ही किसी विपक्ष से ड़र नहीं लगता है, उसे केवल आम आदमी पार्टी से ही ड़र लगता है. आम आदमी पार्टी बीजेपी के लिए काल बनकर उभरेगी.
रविवार को मनीष सिसोदिया को सीबीआई झूठे आरोपों में गिरफ्तार करने वाली है. सीबीआई कह रही है कि मनीष सिसोदिया ने 10 हजार करोड़ का घोटाला किया है. मैं पूछना चाहती हूं कि वे 10 हजार करोड़ कहां गए. उनके घर, पैतृक गांव, लॉकर सब जगह जांच हो गई, लेकिन 10 हजार पन्ने के चार्जशीट में सीबीआई एक सबूत सामने नहीं रख पाई. 500 अधिकारियों के एक साल के इन्वेस्टीगेशन के बाद भी एक सबूत सामने नहीं आया. ये लोग आप की बढ़ती लोप्रियता से डर रहे हैं. आठ साल में 200 से ज्यादा केस हम पर हुए. ये आज सिसोदिया को जेल भेज रहे हैं. कल और नेताओं को भेजेंगे, लेकिन दुनिया का इतिहास है कि सच्चाई की जीत होती है. मैं भाजपा को चेतावनी देना चाहती हूं. भले ही सभी नेताओं को जेल में डाल दें, हम डरने वाले नहीं हैं. हमें एजेंसियों से डर नहीं लगता. आतिशी ने संबित पात्रा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो आप से मैनेजमेंट करना सीखें. मनीष सिसोदिया सत्य के सिपाही हैं.
घोटाल करने वाले कह रहे हमें बच्चों की चिंता है
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आप पर पलटवर किया है. उन्होंने इस मसले पर कहा है कि कट्टर बेईमानों की नौटंकी तो देखिए, इनके मंत्री ने शराब का घोटाला किया. कह रहे हैं मुझे दिल्ली के बच्चों के शिक्षा की चिंता है. कहां गईं थी उनकी यह चिंता जब क्लासरूम के नाम पर टॉयलेट बनवा रहे थे. आशा है 1+1 स्कीम के तहत अंदर जाएंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सत्येंद्र जैन मसाज देने की लिए जेल में व्याकुल है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)