Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार लगातार सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात करती है. इसका उल्लेख भी अपनी उपलब्धियों के रूप में करती आई है. इस योजना के तहत दिल्ली सरकार ने एक तरफ सरकारी स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतरीन बनाया तो दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भी भेजा. इसी कड़ी में अब दिल्ली सरकार आंगनवाड़ी सेविकाओं को भी प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने की तैयारी में जुटी है.दिल्ली सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री आतिशी ने 5 हजार आंगनवाड़ी सेविकाओं से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें भी देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा, जिससे उन्हें नॉन-टीचिंग कार्य से मुक्ति मिलेगी और वे बच्चों की बेहतरी के लिए और भी बढ़िया तरीके से कार्य कर पाएंगी.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बताया की एक रिसर्च के मुताबिक 6 साल तक बच्चों के दिमाग का सबसे ज्यादा विकास होता है, ऐसे में यह तय करना आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि उनके पास आने वाले बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिल सके. उनका दावा है कि जल्द ही स्कूलों की तरह से देश विदेश से लोग आंगनवाड़ी भी देखने आएंगे.
बच्चों का विकास हमारा मकसद
उन्होंने एक कार्यक्रम में दौरान आंगनवाड़ी सेविकाओं से कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा खेल पिटारा किट लॉन्च किया गया है, जिसे 11 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों में वितरित किया जाना है. जिनमें से 7500 केंद्रों को किट उपलब्ध कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी सेविकाएं देश के भविष्य को आकार दे रही हैं. इसलिए सरकार आंगनवाड़ी में वर्ल्ड क्लास अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन किट (खेल पिटारा) मुहैया करा कर वहां आने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रही है. दरअसल, खेल के पिटारे में जोड़-तोड़, लेसिंग टूल, रेत, ट्रे, खेलने का आटा, उपकरण, अकारो की किट, जियोबोर्ड और रबर बैंड कनेक्टिंग ब्लॉक, मोती धागा, कनेक्टिंग स्ट्रॉ, नेस्टिंग खिलौने, फ्लेक्सी तार, बटनिंग और जिपिंग फ्रेम, और जंबो नट बोल्ट (निर्माण किट). विजुअल रीडिंग, कहानी की किताबें, स्पर्श कार्ड, कहानी कार्ड, पोस्टर, वर्णमाला पुस्तक और फ्लैशकार्ड. मॉडल, खिलौना सेट, संगीत वाद्ययंत्र, कठपुतलिया और स्लेट. पहेलियां और खेल, बिल्डिंग ब्लॉक, गेंदें, खेल उपकरण और जिग्सा पहेलियां. स्टेशनरी में प्लास्टिक क्रेयॉन, ओरिगेमी शीट, पेंट ब्रश, बच्चों के लिए कैंची, पोस्टर रंग, ग्लिटर ट्यूब आदि शामिल होते हैं.
BJP ने बताया वोट बैंक की राजनीति
दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर आंगनबाड़ी केंद्रों का राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार स्कूलों के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्रों के राजनीतिक उपयोग की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को शैक्षिक किट देना एक दिखावा है. इस बहाने उनके माता-पिता से संपर्क कर उनका राजनीतिक लाभ उठाना है. वहीं, आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने की बात पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक रूप से उन्हें लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा करने से पहले केजरीवाल सरकार को यह बताना चाहिए की सरकार उन आंगनवाड़ी सेविकाओं को उचित वेतन कब देगी, जिसके लिए वे लम्बे समय से आंदोलन कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi: 'खुद के बनाए लिबास में रैंप पर उतरीं महिला कैदी' जेल अधिकारी बोले- इनकी जिदंगी को नई दिशा देने में मिलेगी मदद