Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों जारी बारिश अब लोगों के लिए खतरे का संकेत देने लगी है. यमुना में जल स्तर बढ़ने का सिलसिला जारी है. लगातार बारिश को देखते हुए दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी ने तिलक ब्रिज का दौरा किया और जल जमाव की स्थिति का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि शनिवार को दिल्ली में 12 घंटे में 126 मिलीमीटर और पिछले 24 घंटे में 150 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। इस पूरे मौसम में जितनी बारिश होती है, उसका 20 प्रतिशत पिछले 24 घंटे में बारिश हो चुकी है.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि बारिश रुकने के बाद ही हमारे पपिंग स्टेशनों काम करने शुरू कर दिए थे. आज हथिनी कुंड बैराज से 45,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसकी वजह से 11 जुलाई को यमुना का स्तर खतरे के निशान के ऊपर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि पीछे से पानी यमुना में छोड़े जाने की वजह से सोमवार को खतरे के ऊपर बहने का क्रम शुरू हो सकता है. यमुना में पानी के स्तर पर दिल्ली के अधिकारियों को नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है. मैं कल सुबह वहां का दौरा करुंगी. अधिकारियों से स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है. मंत्री आतिशी के इस बयान से साफ है कि कल से दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर सकता है.
भारत मौसम विभाग ने मानसून की स्थिति को देखते हुए अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले पांच दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की और औसत बारिश की संभावना है. फिलहाल, बारिश की संभावनाओं को खारिज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि बारिश की वजह वे न्यूनतम और अधिकतम तापमान भी सामान्य कम ही रहेगा. यानी दिल्ली वाले अभी बारिश से राहत की उम्मीद न करें.