Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बदरपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, दिल्ली की जनता को काम करने वाली सरकार चाहिए. इसलिए सबने यह संकल्प लिया कि अरविंद केजरीवाल को फिर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएंगे. सीएम आतिशी ने कहा कि चुनाव में जनता वोट सिर्फ एक दिन देने जाती है लेकिन जनता के उस एक वोट का असर 5 साल तक चलता है. अगर जनता ने सही पार्टी को, सही प्रत्याशी को वोट डाला तो 5 साल तक इलाके का विकास होता है, लेकिन जनता ने गलत पार्टी-प्रत्याशी को वोट डाला तो उसका खामियाजा 5 साल तक भुगतना पड़ता है.


सीएम आतिशी ने कहा, "5 साल पहले बदरपुर विधानसभा में भी यही हुआ. उस गलती का खामियाजा बदरपुर के लोग पिछले 5 सालों से भुगत रहे है बीजेपी का विधायक चुनने से यहाँ काम रुक गया अक्सर बदरपुर के लोग कहते है कि, यहां पानी की समस्या है, सीवर की समस्या है, सड़क की समस्या है."


गरीबों के बारे में सोचती है आप सरकार - सीएम अतिशी


सीएम आतिशी ने कहा, "दिल्ली के अलग अलग हिस्से में अरविंद केजरीवाल लगातार 10 सालों से आम लोगों के लिए काम कर रहे हैं. दिल्ली के इतिहास में बहुत से नेता आए गए, पार्टियां आई-पार्टियां गई लेकिन दिल्ली के इतिहास में अगर कोई एक नेता आया जिसनें दिल्ली के आम लोगों, दिल्ली के ग़रीब लोगों के बारे में सोचा तो वो आदमी अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार.


उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने से पहले गर्मियों में लंबे-लंबे 8-8 घंटे के पावरकट लगते थे लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद से दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है. 


बीजेपी पार्टी पर साधा निशाना


बीजेपी पर निशाना साधा कहा- फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम में जहाँ बीजेपी की सरकारें है, वहाँ इस गर्मी में 8-8 घंटे के पावरकट लगे लेकिन तेज गर्मी में भी दिल्ली में 24 घंटे बिजली आई. और न सिर्फ़ 24 घंटे बिजली आती है बल्कि 200 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है. सीएम आतिशी ने कहा कि, "आज दिल्ली में घर घर पानी आता है वो भी बिल्कुल फ्री और अरविंद केजरीवाल जी ने वादा किया है कि, फरवरी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाइए, जिसके भी बढ़े हुए पानी के बिल आ रहे हैं, सभी माफ कर दिए जाएंगे."


उन्होंने साझा किया, "10 साल पहले तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों का बुरा हाल होता था. सरकारी स्कूल टीन-टप्पर के बने होते थे. सरकारी स्कूल टेंट वाले स्कूल कहलाते थे.बरसात में छत से पानी टपकता था बच्चे टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ते थे लेकिन पिछले 10 साल में अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायापलट कर दिया.


'अरविंद केजरीवाल समझते हैं माताओं-बहनों का दर्द'


सीएम आतिशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल अपनी माताओं-बहनों का ये दर्द समझते हैं, इसलिए हर महीने उन्हें ₹1000 देंगे. उन्होंने कहा कि, "जीरो बिजली बिल के लिए, 24x7 बिजली के लिए, पानी का बिल माफ कराने के लिए, अपने बच्चों के लिए शानदार सरकारी स्कूलों के लिए, शानदार अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक के लिए, फ्री इलाज के लिए, महिलाओं की फ्री बस यात्रा जारी रखने के लिए, केजरीवाल को वोट दें."


यह भी पढ़े: दिल्ली में चुनाव से पहले AAP ने चला दांव, अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मियों के साथ की चाय पर चर्चा