Arvind Kejriwal Arrest: आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी (Atishi) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राजनीतिक हथियार के तौर पर काम कर रहा है. वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का फोन हासिल कर ‘आप’ की लोकसभा चुनाव की रणनीति की जानकारियां पाना चाहता है.


आतिशी का कहना है, ''गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की रिमांड की सुनवाई के दौरान ईडी के वकील एएसजी एसवी राजू ने अनजाने में एजेंसी का असली मकसद कोर्ट के सामने रख दिया. 






बीजेपी को चाहिए पासवर्ड 


उन्होंने कहा, "ईडी को इसकी जरूरत है. अरविंद केजरीवाल की हिरासत कुछ और दिनों के लिए जरूरी है, क्योंकि सीएम ने उन्हें अपने फोन का पासवर्ड नहीं दिया है. ये वही ईडी है, जिसने कहा था कि शराब नीति बनने और लागू होने के वक्त जिस फोन का इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल ने किया था. सच यह है कि  ईडी नहीं बल्कि बीजेपी पासवर्ड चाहती है.''


दरअसल, बीजेपी यह जानना चाहती है कि केजरीवाल के फोन में क्या है. उन्होंने दावा किया कि आबकारी नीति 2021-22 में लागू की गई और मुख्यमंत्री का मौजूदा फोन महज कुछ महीने पुराना है. आतिशी के अनुसार, ईडी ने कहा है कि उस वक्त का केजरीवाल का फोन उपलब्ध नहीं है और अब वह उनके नए फोन का पासवर्ड चाहती है.


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था. अब दिल्ली के सीएम एक अप्रैल तक केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में हैं. 


CM केजरीवाल की ED कस्डटी के बीच दिल्ली सरकार का एक और आदेश, जानें