ED की कस्टडी से जल समस्या को लेकर आया अरविंद केजरीवाल का आदेश, आतिशी बोलीं- उन्हें दिल्लीवासियों की वहां भी फिक्र
Arvind Kejriwal Arrest: ईडी की कस्टडी से जल समस्या को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने जल मंत्री आतिशी सिंह को निर्देश दिए हैं.
Arvind Kejriwal Arrest: ईडी की हिरासत से जल समस्या को लेकर आया अरविंद केजरीवाल का आदेश आया है. वहीं इस पर जल मंत्री आतिशी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में भी जनता की फिक्र है. उन्होंने मुझे आदेश दिया है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की समस्या है, उसे जल्द दूर किया जाए.
दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद यानी रविवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है. मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि ईडी हिरासत में होने के बावजूद सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को अपना परिवार मानते हैं. आतिशी ने कहा कि दिल्ली की पुरी व्यवस्था केजरीवाल जी अपनी निगरानी में है. पानी की समस्या को ठीक करने को कहा है. जो दिल्ली वाले के बारे में सोचता है. दिल्ली को अरविंद केजरीवाल ने परिवार की तरह चलाया है. केजरीवाल जी का दिल्ली वाले के प्रति जिम्मेदारी का भाव है.
Delhi CM Arvind Kejriwal sends order from ED custody to Water Minister Atishi. https://t.co/FcceGPK5Yx pic.twitter.com/iZs4PzHhhR
— ANI (@ANI) March 24, 2024
हमारी सरकार समस्या समाधान के लिए प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पेयजल और सीवर की समस्या है. गर्मियों यह समस्या कुछ क्षेत्रों में दिखाई देती है. हमारी सरकार इस समस्या का समाधान के लिए प्रतिबद्ध है. हम अपनी सीएम के आज के आदेश पर पूरी तरह अमल करेंगे. साथ ही जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है, उससे लोगों को निजात दिलाएंगे.
कुछ देर पहले दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी से अपना पहला आदेश जारी किया था. उनका आदेश दिल्ली सरकार के जल मंत्रालय से जुड़ा था. दिल्ली के सीएम ने यह आदेश खुद की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद जारी किया. उसके इस आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया में आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आज भी वो दिल्ली वालों की चिंता करते हैं. हमारी सरकार पहले की तरह जनता की समाधान के लिए प्रतिबध है.
28 मार्च तक ईडी के कस्टडी में सीएम
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च की रात को तथाकथित शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था. उसके बाद 22 मार्च को ईडी ने दिल्ली के सीएम को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. अदालत के सामने सीएम की ओर से पेश अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील रखते हुए सीएम को जमानत पर छोड़ने की अपील की थी, लेकिन ईडी ने इसका विरोध करते हुए 10 दिन के रिमांड पर देने की मांग की. ईडी ने बताया कि कुछ अहम जानकारी हासिल करने के लिए सीएम से पूछताछ जरूरी है.
सुनवाई के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम को 28 मार्च तक के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की कस्टडी में भेज दिया. उसके बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं का दिल्ली में प्रदर्शन जारी है.