'सीएम बनने के बाद मेरे दो काम...', सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद आतिशी की पहली प्रतिक्रिया
Arvind Kejriwal Resigns: आतिशी ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी के लिए हमारे लिए दुख का क्षण है. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से सभी दुखी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझपर भरोसा किया है.
Atishi On Arvind Kejriwal Resigns: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने आतिशी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. इस बीच दिल्ली मुख्यमंत्री बनने जा रहीं आतिशी ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी के लिए हमारे लिए दुख का क्षण है. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से सभी दुखी हैं.
आतिशी ने अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि अगर कोई और नेता होता तो तुरंत मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ जाता, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जो फैसला लिया है शायद ही देश के इतिहास में किसी नेता ने लिया हो. आतिशी ने आगे कहा कि हमारे दो काम हैं हम दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएं. बीजेपी के मंसूबों को दूर करें. आज हमने नई सरकार बनाने का दावा उपराज्यपाल के सामने पेश कर दिया.
'अरविंद केजरीवाल को झूठे मुकदमे में जेल में रखा'
उन्होंने आगे कहा, "केंद्र सरकार ने एक के बाद एक झूठे मुकदमे में केजरीवाल को जेल में रखा. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ना सिर्फ बरी किया बल्कि तीखी टिप्पणी की. दिल्ली वाले आज प्रण लेंगे कि केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनना है. ऐसा मुख्यमंत्री नहीं होगा तो दिल्ली में वो काम नही होंगे जो उन्हे रहते हुए.
'भरोसा करके मुझे दी जिम्मेदारी'
आतिशी ने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने भरोसा कर के मुझे ये जिम्मेदारी दी है. मेरे दो काम रहेंगे. केजरीवाल को दोबारा से मुख्यमंत्री बनाना दिल्ली के लोगों की रक्षा करना, बीजेपी अच्छे स्कूल, अस्पताल बंद ना कर दे.
जल्द दी जाए शपथ की तारीख- गोपाल राय
अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. आम आदमी पार्टी के विधान मंडल का जो फैसला है आतिशी को नया मुख्यमंत्री चुना गया है उसको हम लोग ने उपराज्यपाल के सामने रख दिया है. जल्द से जल्द सरकार बनाने की दावेदारी हमने प्रस्तुत की है. जल्द से जल्द शपथ की तारीख सुनिश्चित की जाए ये मांग हमने उपराज्यपाल से की है. ताकि जो काम अरविंद केजरीवाल कर रहे थे उसे आगे बढ़ाया जा सके. जल्द ही नए कैबिनेट के साथ सरकार के कामकाज को आगे बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल ने CM पद से दिया इस्तीफा, आतिशी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा