'अरविंद केजरीवाल का CM...', श्रीनिवासपुरी और कालकाजी के लोगों को बड़ी सौगात देने के बाद आतिशी बोलीं
Atishi News: आप सरकार में बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी (BJP) वाले चाहे कितनी बाधाएं क्यों न खड़ी करें, अरविंद केजरीवाल के सीएम बने रहने तक दिल्लीवालों के कोई काम नहीं रुकेंगे.
Atishi On Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने भीषण गर्मी और पावर कट से श्रीनिवासपुरी और कालकाजी के निवासियों को राहत दिलाने के लिए 630 KVA के दो नए ट्रांसफार्मरों की सौगात दी है. दिल्ली सरकार के इस फैसले से यहां के लोगों को 24X7 निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो सकेगी. बिजली मंत्री आतिशी ने इन इलाकों में स्थापित किए गए 630 KVA के दो नए ट्रांसफार्मरों का स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उद्घाटन किया.
बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि बिजली लोगों की एक मूलभूत आवश्यकता है, इसलिए 2015 में सरकार में आने के बाद से उनकी सरकार ने दिल्ली के बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने का काम किया और आज दिल्ली शायद देश में पहला ऐसा राज्य है, जहां लोगों को बिना पॉवर कट 24X7 देश में सबसे सस्ती और फ्री बिजली मिलती है.
बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने का प्रयास
उन्होंने कहा कि प्राइवेट कॉलोनी श्रीनिवासपुरी में लगाए गए नए ट्रांसफार्मर भी इस क्षेत्र में बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने का प्रयास है. ताकि बिजली की मांग के बढ़ने के बावजूद भी उनका बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर इतना मजबूत रहे कि कोई पावर कट न हो और लोगों को बाधा रहित बिजली मिलती रहे.
दिल्लीवालों के नहीं रुकेंगे काम
बिजली मंत्री आतिशी ने कहा, "मुझे खुशी है कि नए ट्रांसफार्मर्स से श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी, गांधी कॉलोनी के हजारों घरों को बिना किसी बाधा के 24X7 बिजली मिल रही है." उन्होंने कहा कि चाहे कितनी बाधाएं आए लेकिन जब तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, तब तक दिल्लीवालों के काम नहीं रुकेंगे.
बता दें कि भीषण गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने से यहां के मौजूदा ट्रांसफार्मरों पर काफी ज्यादा लोड था. ऐसे में कई बार लोगों को पॉवर कट का सामना करना पड़ा था. जिस पर संज्ञान लेते हुए कालकाजी विधानसभा क्षेत्र की विधायक और बिजली मंत्री आतिशी ने यहां नए ट्रांसफार्मर्स लगाने के निर्देश दिए थे. ताकि लोगों को बाधा रहित बिजली मिलती रहे.
'दिल्ली के सीएम नहीं करते...', वीरेन्द्र सचदेवा का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप