Delhi Traffic Jam: दिल्ली सरकार में मंत्री पद का कार्यभार संभालते ही आतिशी ने चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया था. एक बार फिर उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को हर हाल में एक अप्रैल तक फ्लाईओवर को शुरू करने का दिशा निर्देश दिया है. इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि प्रथम कैरिज पूरा करने के बाद ही दूसरे कैरिज के काम को शुरू किया जाए. 


दिल्ली के चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की वजह से इस रूट पर प्रतिदिन भारी जाम देखने को मिल रहा है. लंबे अरसे से इस रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


हर हाल में 31 मार्च तक मरम्मत कार्य हो पूरा


इस रोड पर जाम से त्राहि-त्राहि कर रही जनता की तकलीफों को देखकर पीडब्ल्यूडी मंत्री के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के मेंटेनेंस के कार्य को हर हाल में 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाए. आवश्यकता पड़ती है तो यहां पर कर्मचारियों और मजदूरों की संख्या को और बढ़ाया जाए. इसके अलावा, प्रथम कैरिज वे  के  कार्य को पूरा करने के बाद ही दूसरे कैरिज में काम लगाया जाए, जिससे एक लेन में ट्रैफिक का संचालन शुरू हो सके. इसके अलावा, राजधानी दिल्ली में हुई बारिश के चलते भी कुछ समय के लिए फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य भी प्रभावित रहा.


 50 दिन के बदले 30 दिन में पूरा करने की दी गई डेडलाइन


 चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के दोनों कैरिज वे के मरम्मत कार्य के लिए 50 दिन का समय निर्धारित किया गया था लेकिन पीडब्ल्यूडी मंत्रालय संभालने के बाद पहली बार  स्थलीय निरीक्षण करने पहुंची मंत्री आतिशी ने अफसरों व कर्मचारियों को स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा कि रूट बाधित होने से  आम लोगों को ट्रैफिक जाम से काफ़ी  दिक्कत हो रही इसलिए मरम्मत कार्य को 24 घंटे करते हुए इसे निर्धारित 50 दिन के बदले 30 दिन में पूरा किया जाए और उसी के अनुसार 31 मार्च तक इस फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य को पूरा करने का लक्ष्य भी  रखा गया है.


यह भी पढ़ेंः Rahul Gandhi पर कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का राजघाट पर प्रचंड प्रदर्शन, सिख दंगे के आरोपी Jagdish Tytler भी हुए शामिल