(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली के सरकारी स्कूल के 1414 स्टूडेंट्स ने पास की NEET परीक्षा, आतिशी बोलीं - 'कई रिकॉर्ड टूटे'
Delhi NEET Result: दिल्ली के सरकारी स्कूल के 1400 से ज्यादा बच्चों ने इस बार नीट की परीक्षा पास की है. नतीजों के बाद आतिशी ने सीएम अरविंद केजरीवाल का आभार जताया है.
Delhi News: मेडिकल की पढ़ाई के लिए आयोजित होने वाली NEET की परीक्षा के नतीजे आ गए हैं. इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूल के 1414 बच्चों ने इसमें क्वालिफाई किया है जिसकी जानकारी दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) ने दिया है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कई वर्षों के रिकॉर्ड टूटे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार की ओऱ से चलाए जा रहे स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस स्कूल के बच्चों के नतीजे भी अच्छे आए हैं.
आतिशी ने कहा, ''दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने NEET में शानदार प्रदर्शन किया है. इस साल कई साल के रिकॉर्ड टूटे हैं. 1414 बच्चों ने NEET क्वालीफ़ाई किया है, 2020 में यह संख्या 569 थी. दिल्ली सरकार ने जो स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस स्कूल बनाए हैं, उनमें से 255 बच्चों ने परीक्षा दी थी और उनमें से 243 ने क्वालीफ़ाई किया है. यह 95 फ़ीसदी नतीजे हैं. हमारे 12 स्कूलों में से छह का 100 प्रतिशत नतीजा रहा है यानी जितने बच्चों ने परीक्षा दी उतने बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं.''
मंत्री आतिशी ने कहा, ''दिल्ली वासियों की तरफ़ से सीएम केजरीवाल का धन्यवाद. उनके नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई है. 10 साल पहले तक कोई सोच नहीं सकता था कि सरकारी स्कूलों के बच्चे आईआईटी और NEET परीक्षा पास करेंगे.''
NEET रिजल्ट पर आतिशी ने बीजेपी को घेरा
वहीं, NEET परीक्षा के नतीजों को लेकर उठ रहे सवालों पर आतिशी ने कहा, ''बीजेपी की सरकारें देश भर में पेपर लीक के लिए, MP का व्यापम घोटाला हो या फिर हरियाणा या गुजरात के पेपर लीक के लिए जानी जाती है. इस साल भी NEET एग्ज़ाम को लेकर सीरियस खबरें बिहार और हरियाणा से आई हैं जहां बीजेपी की सरकार हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.'' बता दें कि नीट परीक्षा के एक सेंटर पर 6 बच्चों के एक समान अंक आने के बाद से स्टूडेंट्स इस पर सवाल उठा रहे हैं. उनका आरोप है कि परीक्षा केंद्र को कहीं न कहीं मैनेज किया गया है.
ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: 'इस बार NEET एग्जाम का आया अजीबोगरी परिणाम, 67 बच्चों ...', कन्हैया कुमार का बड़ा हमला