Independence Day 2024: दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि स्वतंत्रता दिवस 2024 पर मंत्री आतिशी झंडा फहराएंगी. यह निर्णय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात करने के बाद लिया गया है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने तिहाड़ जेल पहुंच कर सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और फिर GAD विभाग को आदेश जारी किया.
गोपाल राय से बात करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंत्री आतिशी ही इस बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराएंगी. इसको लेकर एसीएस GAD विभाग की ओर से झंडा फहराने की सारी तैयारी की जा रही है. मंत्री गोपाल राय ने पत्र लिख कर इस पर निर्देश दिए हैं.
छत्रसाल स्टेडियम में फहराया जाता है झंडा
गौरतलब है कि दिल्ली में हर साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री छत्रसाल स्टेडियम में झंडा फहराते हैं. आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के समय से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झंडा फहराते आ रहे थे, लेकिन फिलहाल वो न्यायिक हिरासत में हैं. ऐसे में अब गोपाल राय और सीएम केजरीवाल ने मिल कर फैसला किया है कि इस बार आतिशी झंडा फहराएंगी.
इसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से उपराज्यपाल विनय सक्सेना को पत्र भी पहुंचा था, जिसमें अपील की गई थी कि इस बार झंडा फहराने की जिम्मेदारी आतिशी को दी जाए.
आतिशी के पास हैं ये जिम्मेदारियां
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी के पास कुल मिलाकर 14 विभाग हैं. इनमें जन संपर्क विभाग, शिक्षा विभाग, कानून एवं न्याय विभाग और जल विभाग भी शामिल हैं. दिल्ली में सीएम केजरीवाल के बाद सबसे पावरफुल नेता आतिशी ही हैं, क्योंकि उनके पास सबसे ज्यादा विभाग हैं. आम आदमी पार्टी की महिला नेता आतिशी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट हैं और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए जानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में टली सुनवाई, CBI ने कोर्ट में क्या कहा?