Atishi Visit Hanuman Mandir: दिल्ली की सीएम आतिशी मंगलवार की सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची. वहां पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना की. साथ ही हनुमान जी से सभी के लिए आशीर्वाद मांगा. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा है कि ईश्वर हम सबको शक्ति और साहस दें. ताकि हम, दिल्ली के विकास और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल के विजन को आगे बढ़ा सकें.


उन्होंने कहा, "आने वाले चुनाव में फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनना है. हमारे नेता अरविंद केजरीवाल पर हमेशा हमला हुआ है. हनुमान जी हमारे संकट मोचक हैं. वो सब संकट दूर करेंगे." 






'बजरंग बली हम पर बनाएं रखें कृपा'


सीएम आतिशी ने कहा कि पिछले दो साल में हमारे नेता अरविंद केजरीवाल पर हर तरह के हमले हुए हैं. हमारे दुश्मनों ने कोशिश की कि उन्हें तोड़ दें. वे हमें दबाना और चुप करना चाहते हैं. उनकी कोशिश दिल्ली वालों के काम रोकने की है, लेकिन बजरंग बली (हनुमान) ने हर संकट में आम आदमी पार्टी की रक्षा की. उन्होंने दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय राजधानी में रहने वालों की रक्षा की. 


उन्होंने कहा कि आज हनुमान जी से मैंने एक ही चीज मांगी. जिस तरह से उनका आशीर्वाद हम पर बना हुआ है, वैसे ही बना रहे. हम उनके आशीर्वाद के साथ दिल्ली वालों के काम ऐसे ही करते रहेंगे. इसके बाद उन्होंने सेंट्रल ग्राउंड वाटर अथॉरिटी की रिपोर्ट पर कहा कि हम इसे देखेंगे.


आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने 21 सितंबर को दिल्ली के सीएम पद की शपथ ली थी. सोमवार को दिल्ली सचिवालय पहुंचकर उन्होंने सीएम पद की जिम्मेदारी संभाली. मंगलवार को उन्होंने दिल्ली के कनॉट प्लेस​ स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर उनसे दिल्ली वालों के लिए आशीर्वाद मांगा. 


Delhi Murder: महज समोसा पार्टी देने से किया इनकार तो दोस्तों ने चाकू से गोदकर किशोर की कर दी हत्या