(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Atishi ने सुल्तानपुर माजरा, त्रिलोकपुरी का किया दौरा, सीवर की समस्या देख अफसरों को दी चेतावनी, कहा- 'लापरवाही बर्दाश्त नहीं'
Delhi Sewer Problem: आतिशी (Atishi) ने सीवर की गंभीर समस्या देख अधिकारियों को याद दिलाया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले शासन में ऐसे मामलों में लापरवाही स्वीकार्य नहीं.
Delhi News: दिल्ली की जलमंत्री आतिशी (Atishi) ने मंगलवार को सुल्तानपुर माजरा और त्रिलोकपुरी इलाकों में सीवर की समस्या (Sewer Problem) को लेकर लगातार शिकायत मिलने के बाद औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वह सड़कों पर सीवर का पानी बहता देखकर नाराज हुईं. क्षेत्रवासियों की लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई.
आतिशी ने औचक निरीक्षण के दौरान देखा कि कई गलियों में सीवेज का पानी सीवर के बाहर बह रहा है, जिससे निवासियों को परेशानी हो रही है और गलियों की सड़कें टूट रही हैं. उन्होंने प्रभावित जनता से बातचीत की, जिन्होंने बार-बार शिकायतों के बावजूद दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्रवाई न किए जाने पर निराशा जताई.
अफसरों से कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं
आतिशी ने अधिकारियों को 15 दिन का अल्टीमेटम जारी किया, जिसमें उन्हें समय सीमा के भीतर निर्दिष्ट क्षेत्रों में सीवर से संबंधित सभी मुद्दों को हल करने का निर्देश दिया गया. त्रिलोकपुरी पॉकेट-ई में सीवर समस्याओं के समाधान के लिए एक विस्तृत योजना की जरूरत पर जोर दिया. आतिशी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को याद दिलाया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले शासन में ऐसे मामलों में लापरवाही अस्वीकार्य है. उन्होंने अधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेह होने के महत्व पर जोर दिया और लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. अधिकारियों की अपने घरों के आसपास साफ-सफाई की अपेक्षाओं और आम लोगों को प्रभावित करने वाले सीवरों के उफान के बीच अंतर पर भी प्रकाश डाला.
DJB के अफसर तय समय में करें काम
जल मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए तत्काल काम शुरू करने का निर्देश दिया और निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए पर्याप्त संख्या में मशीनें तैनात करने पर जोर दिया. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि चुनौतियों से निपटा जाएगा और केजरीवाल सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए वादा किया कि दिल्ली के लोगों के लिए कल्याण कार्य बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगे.
Delhi University: डीयू के 12 कॉलेजों में जारी भ्रष्टाचार की होगी जांच, आतिशी के लेटर पर LG का एक्शन