Delhi Politics: आतिशी की बीजेपी को चेतावनी, कहा- 'आप जितनी बाधाएं डालोगे हमारी सरकार उतनी ही...'
Atishi News: मंत्री आतिशी ने बीजेपी के नेताओं से कहा कि हमारी सरकार की राह में आप जितनी अड़चनें पैदा करोगे, हम उतनी ही शिद्दत से जनहित में और ज्यादा काम करेंगे.
![Delhi Politics: आतिशी की बीजेपी को चेतावनी, कहा- 'आप जितनी बाधाएं डालोगे हमारी सरकार उतनी ही...' Atishi warn BJP leaders said more obstacles you put our government will do more work Delhi Politics: आतिशी की बीजेपी को चेतावनी, कहा- 'आप जितनी बाधाएं डालोगे हमारी सरकार उतनी ही...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/1def36247e6f5f7e39da89f8fce2cd501692858291899645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में शामिल पिछले कुछ दिनों से अलग ही तेवर में दिखाई देने लगे हैं. अब वो अपने खिलाफ विरोधी दलों के हमलों का जवाब सरकारी काम से देने लगे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं को आगाह करते हुए अपने एक ट्वीट में साफ कर दिया है कि आप हमारी सरकार के काम में जितनी बाधाएं डालोगे हमारी सरकार उतनी ज्यादा काम कर दिखाएगी.
दिल्ली सरकार में शिक्षा और पीडब्लूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि अपने एक ट्वीट में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कार्यों की कुछ तस्वीर सभी से साझा करते हुए कहा कि बीजेपी वालों जरा इस तस्वीर को ध्यान से देखना. ये हमारी साफ और सुंदर दिल्ली की सड़कों और दीवारों का बदलता चेहरा है. आप सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जी के कामों में जितनी बाधाएं लाओगे, वो उतनी ही शिद्दत से दिल्ली की सेवा करेंगे.
तीर्थ यात्रियों को द्वारकाधीश के लिए किया रवाना
एक अन्य ट्वीट में आतिशी ने सीएम तीर्थ यात्रा योजना के तहत राजधानी के बुजुर्गों को हर साल टूर भेजने की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि आज हमारे बुजुर्गों का एक और ग्रुप द्वारकाधीश के लिए ट्रेन से रवाना होने जा रहा है. आज उनके साथ भजन संध्या में शामिल होकर प्रभु से आशीर्वाद लिया और यात्रा के लिए मंगलकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे शहरों में रहने वाले बुजुर्ग खुद को उपेक्षित महसूस करने लगे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार तीर्थ यात्रा योजना लेकर आई थी. अब हजारों तीर्थ यात्री इस योजना का लाभ हर साल उठाते हैं.
उन्होंने चंद्रयान 3 की सफलता पर कहा कि आज हमारे स्कूलों के छात्र कल्पना चावला और राकेश शर्मा और चंद्रयान 3 को देख प्रेरित हो रहे हैं. इस बात पर कोई शक नहीं कि इस बेमिसाल उपलब्धि को देख हर भारतवासी का सर गर्व से ऊँचा हो गया है. इसरो ने नया इतिहास रच दिया है. दिल्ली सरकार स्कूली छात्रों की ओर से पूरे देश को बहुत बबहुत धाई!
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: क्या चाहते हैं अरविंद केजरीवाल? दिल्ली के सीएम ने जनता को खुद बताया अपना 'सपना'Delhi Politics: क्या चाहते हैं अरविंद केजरीवाल? दिल्ली के सीएम ने जनता को खुद बताया अपना 'सपना'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)