Atishi  On BJP: दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश पर शुक्रवार को संपन्न एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो चुनाव कराया है, वह सरासर गैर कानूनी है. उन्होंने बीजेपी को चेताते हुए कहा कि हमारी सरकार इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट याचिका दाखिल करेगी. 


दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर गलत तरीके से एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव कराए गए हैं. MCD को चलाने के लिए भारतीय संविधान में दिल्ली नगर निगम विधेयक है. डीएमसी एक्ट के मुताबिक निगम की मीटिंग की तारीख, स्थान और समय केवल और केवल मेयर शैली ओबेरॉय तय कर सकती हैं. इन बैठकों की अध्यक्षता मेयर या उनकी अनुपस्थिति में डिप्टी मेयर ही कर सकते हैं.







'एलजी को बैठक बुलाने का हक नहीं'


एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. बीजेपी नेताओं को संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. बीजेपी के एलजी के आदेश पर एमसीडी कमिश्नर बैठक बुलाते हैं. जबकि उनके पास ऐसा कोई अधिकार ही नहीं है.   


बीजेपी ने शुक्रवार को MCD में जो चुनाव कराया है, वह सरासर गलत है. अब हम इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और आज ही याचिका दाखिल करेंगे.


एलजी के आदेश पर हुए चुनाव 


बता दें कि दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति के अंतिम (18वें) सदस्य का चुनाव आप-बीजेपी के बीच विवाद के बीच शुक्रवार को संपन्न हो गया. एजली के आदेश पर एमसीडी के एडिशनल कमिश्नर की अध्यक्षता में चुनाव कराए गए. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के निगम पार्षदों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया. केवल बीजेपी के पार्षदों ने मतदान किया. 


मतदान के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुंदर सिंह को विजेता घोषित किया गया. आम आमदी पार्टी ने निर्मला कुमारी को मैदान में उतारा था. दिल्ली पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चुनाव को लोकतंत्र की हत्या करार दिया था.


दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव संपन्न, नतीजों के लिए सभी को करना होगा लंबा इंतजार