Noida Atta Market: बड़ी-बड़ी इमारत, महंगे शॉपिंग मॉल और शहरी चकाचौंध के बीच नोएडा के सेक्टर 18 के पास है एक ऐसा मार्केट है जिसे देखकर लगेगा कि ये शायद दिल्ली के चांदनी चौक या सरोजनी नगर मार्केट की गलियां हैं. चांदनी चौक और सरोजनी नगर मार्केट जैसी दुकानें, वैसा ही स्टाइल और वैसे ही सामानों के लिए अट्टा बाजार मशहूर है. नोएडा के इस बाजार को पहली बार देखने पर लगता है कि ये दिल्ली का चांदनी चौक है, ठीक वैसी ही पतली-पतली गलियों में रंग बिरंगी दुकानें और दुकानों पर सामान खरीदने वाले लोगों की भीड़.
अट्टा बाजार की खासियत
अगर इस बाजार के खासियत की बात की जाए तो यह बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसा ही है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स इसलिए क्योंकि यहां एक साथ कई चीजें खरीदी जा सकती हैं, चाहे वह घर में पहनने वाले कपड़े हों या कहीं शादी में जाने के लिए. अगर लहंगा लेना हो या फिर रोजमर्रा जिंदगी में इस्तेमाल होने वाला सामान, यहां हर सामान किफायती दामों पर मिल जाता है. दुकानदार के साथ मोल भाव करके किसी सामान को बजट के हिसाब से भी लिया जा सकता है.
सामान बेचने का अनोखा स्टाइल
यहां एक चीज जो लोगों को काफी आकर्षित करती है, वो है दुकानदारों का खास स्टाइल, स्टाइल भी ऐसा जो आपको कहीं और देखने को मुश्किल ही मिलेगा. यहां दुकानदार बड़े-बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की तरह आपको सामान बेचते नजर नहीं आएंगे बल्कि अलग-अलग अंदाज में जैसे गाना गा कर, या ऊंची आवाज में अपने सामान की खासियत और उसके दाम बताते नजर आएंगे.
ग्राहकों की पसंद है ये बाजार
अट्टा बाजार में दिल्ली के चांदनी चौक जैसी भीड़ देखने को मिलती है. दिल्ली एनसीआर के कई लोग यहां सामान खरीदने आते हैं. सामान खरीदने आईं एक ग्राहक ने बताया कि इस बाजार में हर चीज किफायती दामों पर मिलती है. बता दें कि ये बाजार नोएडा मेट्रो के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास है.
यह भी पढ़ें-
Bipin Rawat Death: CDS रावत और उनकी पत्नी का शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार, कल दिल्ली पहुंचेंगे शव