गुरुग्राम में ऑटो चालकों को 15 दिन का अल्टीमेटम, इन नियमों का पालन नहीं हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई
Gurugram News: गुरुग्राम में ऑटो चालकों को विशेष आईडी नंबर दिए गए हैं और उन्हें वर्दी के साथ बैज लगाना भी जरूरी है. 20 मई के बाद बिना वर्दी और बैज के नजर आने पर कार्रवाई होगी.
Gurugram Latest News: गुरुग्राम में ऑटो चालकों पर यातायात पुलिस सख्त होने जा रही है. पुलिस की ओर से सभी ऑटो और चालकों को विशेष आईडी नंबर दिए जा चुके हैं. चालकों को वर्दी के साथ बैज लगाना भी जरूरी है. इसके लिए पुलिस ने 15 दिन का समय दिया है. अगर 20 मई के बाद कोई ऑटो चालक बिना वर्दी और बिना बैज के नजर आया तो सख्त कार्रवाई होगी.
परिवहन आयुक्त हरियाणा की ओर से प्रदेश के सभी ऑटो चालकों के लिए एक ड्रेस कोड लागू किया गया है. इसमें चालकों को ग्रे कलर की वर्दी पहननी जरूरी है और अपनी पहचान के लिए बैज का उपयोग करना है. बहुत से ऑटो चालक इस नियम को नहीं मान रहे.
नियम को सख्ती से लागू कराने के लिए अब यातायात पुलिस ने तैयारी कर ली है. डीसीपी यातायात वीरेंद्र विज की ओर से ऑटो यूनियन को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है कि 20 मई तक सभी ऑटो चालकों को ग्रे रंग की वर्दी पहननी होगी, जिसमें बायीं तरफ बैज लगा होना चाहिए. इस तारीख के बाद आदेश का पालन नहीं करने वाले ऑटो चालकों का मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 के तहत चालान किया जाएगा.
वीरेंद्र विज ने कहा कि ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड पहले से ही लागू है, लेकिन कुछ ऑटो चालक आदेश का पालन नहीं करते हैं. ऑटो यूनियनों को 20 मई तक का समय दिया है.
ज्यादातर ऑटो चालक तोड़ते हैं यातायात के नियम
शहर में अधिकतर आटो चालक यातायात के नियमों को तोड़ते नजर आते हैं. वे नियमों को ताक पर रखते हैं. वे इस ताक में रहते हैं कि रेड लाइट पर दूसरी तरफ से यातायात थोड़ा सा भी धीमा हो तो वे तुरंत अपना ऑटो दौड़ा देते हैं. कहने को तो शहर में हर चौक-चौराहे, सड़क पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
इसके बावजूद भी ऑटो चालकों में कोई डर नहीं है. अक्सर देखा जाता है कि 80 प्रतिशत से अधिक ऑटो चालक रेड लाइट में ही ऑटो निकाल ले जाते हैं. ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि रेड लाइट जम्प करने वाले कितने ऑटो के चालान होते हैं. अनेक ऑटो तो ऐसे भी नजर आ जाएंगे, जिनके आगे-पीछे नंबर प्लेट ही नहीं हैं. ऐसे में चाहे यह कोई दुर्घटना करके फरार हो जाएं या फिर रेड लाइट जम्प करें, इनका कुछ नहीं बिगड़ सकता.
यातायात पुलिस को इस पर भी सख्ती दिखानी होगी. बहुत से ऑटो चालकों की ड्राइविंग देखकर लगता है कि यातायात के नियमों का पालन उन्होंने ना तो कभी पहले किया और ना ही आगे करना चाहते हैं. इसके साथ ही कई ऑटो चालक तो नाबालिग हैं. मगर उन पर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आती.
यातायात पुलिस के सामने ही वे ऑटो लेकर दौड़ाते रहते हैं. बात करें सिविल लाइन क्षेत्र में अग्रवाल धर्मशाला चौक की तो यहां पर रोजाना अनेक ऑटो चालक रेड लाइट जम्प करते हैं. यहां पुलिसकर्मी कैबिन में बैठे रहते हैं. कभी बाहर निकलते हैं तो दुपहिया वाहन चालक ही उनके निशाने पर होते हैं.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: