Auto Expo में लगेगा नए मॉडल की बेहतरीन गाड़ियों का मेला, हजारों लोगों का होगा जमावड़ा
Delhi News: इंडिया एक्सपो मार्ट में ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन किया जा रहा है. एक्सपो मार्ट 11 से 18 जनवरी तक चलने वाला है. जिसे देखने के लिए 8 मेट्रो स्टेशन पर टिकट मिलने की सुविधा रखी गई है.
Delhi News: 11 जनवरी से 18 जनवरी तक इंडिया एक्सपो मार्ट में ऑटो एक्सपो - द मोटर शो 2023 का आयोजन होने वाला है जिसमें भव्य वाहन मेले का आयोजन होगा. जहां देश विदेश से भारी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है. इस आयोजन में पहुंचने के लिए टिकट लेना अनिवार्य होगा. जिसके लिए दिल्ली - एनसीआर के कुल 8 मेट्रो स्टेशन पर टिकट मिलने की सुविधा रखी गई है. आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए मेट्रो ट्रेन बस और अपने निजी साधन का उपयोग किया जा सकता है ।
दिल्ली और एनसीआर के इन मेट्रो स्टेशन पर मिलेगा टिकट
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के कुल 8 मेट्रो स्टेशन पर दी मोटर शो 2023 मेले आयोजन के टिकट मिलेंगे जिसमें राजीव चौक, कश्मीरी गेट, मंडी हाउस, हौज़खास,बोटैनिकल गार्डन,सेक्टर 51, नॉलेज पार्क 5, हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन शामिल है. अलग-अलग दिन प्रवेश करने के अलग समय निर्धारित किए गए हैं और टिकटों की कीमत भी आम लोगों के लिए प्रथम दिन 13 जनवरी को टिकटों का दाम 750 रुपए, 14 व 15 जनवरी को 475 रुपए , तो वहीं अंतिम 3 दिनों 16 से 18 जनवरी तक 350 रुपए में टिकट मिलेंगे. 11 से 17 जनवरी तक सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक आयोजन होगा जबकि अंतिम दिन 18 जनवरी को सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तक ही इस मेले में लोग प्रवेश कर सकेंगे.
आम लोगों के लिए 13 जनवरी से होगी एंट्री
ऑटो एक्स्पो - द मोटर शो 2023 का आगाज 11 जनवरी से हो रहा है लेकिन आम लोगों के लिए एंट्री 13 जनवरी से 18 जनवरी तक रहेगी जिसमें नई तकनीक और नए मॉडल से बनी वाहनों को लोग देख सकेंगे. वही प्रथम 2 दिन यानी 11 से 12 जनवरी तक इसी उद्योग व ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े लोगों का प्रवेश हो सकेगा. इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजन होने वाले इस मेले में पार्किंग व अन्य सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2023: देखना चाहते हैं गणतंत्र दिवस परेड, बिना किसी परेशानी के ऐसे मिलेगी टिकट, यहां जानें पूरा प्रॉसेस