Auto Expo Event: 13 जनवरी से शुरू हुए ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो इवेंट का आज आखिरी दिन है और नियमों के अनुसार आज शाम 6 बजे के बाद आम लोगों को ऑटो एक्सपो में प्रवेश नहीं मिलेगा. इस बार ऑटोएक्सपो में डीजल पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों से कहीं ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां देखने को मिली, वहीं इस दौरान ऑटो एक्सपो में लोगों की भारी भीड़ भी नजर आई. इस इवेंट में आने वाले लोग गाड़ियों को देखकर काफी उत्साहित दिखे. आधुनिक मॉडल वाली गाड़ियों पर लोगों का अधिक क्रेज देखने को मिल रहा है.
राजधानी समेत पूरे देश में बढ़ता प्रदूषण संकट एक गंभीर विषय है. इस को ध्यान में रखते हुए कंपनियों ने इस ऑटो एक्सपो में ज्यादातर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को रखा था. इलेक्ट्रिक गाड़ियों इसकी तुलना में लोगों का डीजल-पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों पर कम रुझान देखने को मिला. इस ऑटो एक्सपो में मौजूद 60% से अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति लोग खासा उत्साहित नजर आए. वहीं कंपनियों नेभी इस बात का विशेष ध्यान रखा था कि बदलते दौर में अब ग्राहक बेहतरीन मॉडल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसी वजह से इस बार इस ऑटो एक्सपो में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों के आधुनिक मॉडल देखने को मिले. इस ऑटो एक्सपो में केवल और केवल दिल्ली-एनसीआर से नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग पहुंचे थे.
आज ज्यादा भीड़ जुटने की उम्मीद
आज ऑटो एक्सपो का आखिरी दिन हैै और अंतिम दिन अधिक भीड़ देखने को मिल सकती है. आज के दिन टिकट की कीमत 350 रुपए निर्धारित की गई है, इस को ध्यान में रखते हुए आयोजकों द्वारा व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. ऑटो एक्सपो का आखिरी दिन दूरदराज से भी लोगों के आने की संभावना है. इस इवेंट ने खास तौर पर गाड़ियों के प्रति क्रेज रखने वाले युवाओं को खासा प्रभावित किया है.