Delhi News: दिल्ली ऑटो लिफ्टर गिरोह का एक आरोपी लखविंदर उर्फ ​​राजू मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाते समय पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। एक दिन पहले यानी 4 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया था. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 2 लोगों को गिरफ्तार किया था.  पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से 12 वाहन जब्त किए हैं. अब लखविंदर के फरार होने की घटना के बाद से दिल्ली पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है. फिलहाल, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस माले में जिम्मेदार व प्रभारी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 


यह घटना उस समय हुई जब दिल्ली ऑटो लिफ्टर गिरोह का एक आरोपी लखविंदर उर्फ राजू को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जा रही थी. ऑटो लिफ्टर गिरोह का आरोपी लखविंदर उर्फ राजू  मौके का फायदा उठाकर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया था. गिरोह के पास से 11 वाहन जब्त किए थे. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में प्रभारी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 



 


लखविंदर बिहार के पुलिस अधिकारियों मुहैया कराता है शराब


दिल्ली पुलिस कस्टडी से फरार आरोपियों की पहचान फरीदाबाद निवासी 25 वर्षीय कपिल भड़ाना, ग्रेटर नोएडा निवासी 26 वर्षीय समी चौहान, मेरठ निवासी 25 वर्षीय याह्या और कोलकाता निवासी 48 वर्षीय नौशाद शेख उर्फ राजू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 चोरी की लग्जरी कारें, 10 चाबी, कुछ उपकरण और फेक नंबर प्लेट्स बरामद किए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि दो मार्च को जानकारी मिली थी कपिल भडाना चोरी की कार इस्तेमाल करता है. भडाना शराब माफिया गैंग का सदस्य है और बिहार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इम्पोर्टेड लिकर मुहैया कराने का काम भी करता है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया था. दरअसल, आउटर नार्थ डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था. बुधवार को दिल्ली पुलिस जब पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी, तभी एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम लखविंदर उर्फ राजू है. 


यह भी पढ़ेंः Delhi News: बीजेपी ने AAP के खिलाफ जारी किया अब ये पोस्टर, पार्टी के नेताओं को बताया 'कट्टर और करप्ट '