Delhi News: दिल्ली सचिवालय पर ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों का प्रदर्शन, CNG पर सब्सिडी की मांग
दिल्ली में बढ़ रही सीएनजी की कीमतों को देखते हुए दिल्ली सचिवालय पर ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों ने धरना प्रदर्शन किया. चालकों का यह प्रदर्शन सीएनजी पर सब्सिडी की मांग को लेकर था.
![Delhi News: दिल्ली सचिवालय पर ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों का प्रदर्शन, CNG पर सब्सिडी की मांग Auto taxi and cab drivers protest at Delhi Secretariat demanding subsidy on CNG Delhi News: दिल्ली सचिवालय पर ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों का प्रदर्शन, CNG पर सब्सिडी की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/6d63845f4f34a2b6cd79a53ea89ae8dc_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन किया और सीएनजी पर सब्सिडी की मांग की. प्रदर्शन करने वाले ड्राइवरों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. यह प्रदर्शन दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के बैनर तले किया गया.
हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद कई ऑटो, टैक्सी और कैब को दिल्ली की सड़कों पर चलते देखा गया. दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि सीएनजी की कीमत में की गई अभूतपूर्व बढ़ोतरी ने ऑटो और कैब चालकों की कमर तोड़ दी है. राजेंद्र सोनी ने कहा कि सीएनजी अब 69 रुपये प्रति कीलोग्राम से अधिक कीमत पर बिक रहा है जो अभूतपूर्व है. हम केंद्र और राज्य सरकार से मांग कर रहे है कि वह सीएनजी पर 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सब्सिडी दे ताकि हम जिंदा रह सके. अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
राजेंद्र सोनी ने कहा कि पिछले हफ्ते उनके संगठन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएनजी पर 35 रुपये की सब्सिडी देने के लिए लिखा था लेकिन अब तक उनका नहीं आया है. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन और ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्टर कांग्रेस यूनियन सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. बता दें कि पिछलो कई दिनों से दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है, एक सप्ताह में दिल्ली में सीएनजी की कीमत काफी बढ़ी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)