'शिक्षा वो दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा', AAP के हुए अवध ओझा, अरविंद केजरीवाल बोले- 'आज मैं...'
Avadh Ojha Join AAP: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अक्सर पार्टी मैं जिसे ज्वाइन कराता हूं तो कहता हूं कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी, लेकिन आज मैं कहना चाहता हूं कि अवध ओझा के आने से शिक्षा मजबूत होगी.
Avadh Ojha News: यूपीएससी की तैयारी कराने वाले अवध ओझा सोमवार ( 2 December) को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अवध ओझा को पार्टी ज्वाइन कराई. इस मौके पर अवध ओझा ने कहा कि आज मैं अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में भी रहकर शिक्षा के लिए काम करने की बात कही. यह आज से मेरे राजनीति की शुरुआत है.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,"मैं अक्सर पार्टी में जिसे ज्वाइन कराता हूं तो कहता हूं कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी, लेकिन आज मैं कहना चाहता हूं कि अवध ओझा के आने से शिक्षा मजबूत होगी."
देश के जाने-माने शिक्षक श्री अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है। हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं। बाबा… pic.twitter.com/EFX1wEtFh2
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 2, 2024
इसके आगे उन्होंने कहा कि अब अवध ओझा आप (AAP) में आए हैं तो शिक्षा के क्षेत्र में देश को बड़ा फायदा होगा. अवध ओझा ने कहा कि दिल्ली में मैं तो यही कहता हूं कि शिक्षा वो दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा.
कौन हैं अवध ओझा?
देश में ऑनलाइन कोचिंग टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा सोमवार आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने के साथ ही यह भी तय हो गया वह दिल्ली में आप के टिकट पर वह चुनाव लड़ सकते हैं. अवध ओझा के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. 22 साल से वह छात्रों को कोचिंग दे रहे हैं. अवध ओझा ने अपने कोचिंग कैरियर की शुरुआत इतिहास विषय से की थी.
अवध ओझा मूलत: यूपी में गोंडा के रहने वाले हैं. ओझा बीजेपी के टिकट पर यूपी के प्रयागराज से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. इसके बाद कांग्रेस से अमेठी से टिकट मांगे जाने की भी चर्चा हुई थी.
Delhi Election 2025 : 'जनलोकपाल का गठन न होना AAP सरकार की...', देवेंद्र यादव का दावा