आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा का वोट दिल्ली ट्रांसफर होगा. ग्रेटर नोएडा से उनका वोट पटपड़गंज ट्रांसफर किया जाएगा. यानी अब उनकी उम्मीदवारी में कहीं कोई पेंच नहीं फंसेगा. चुनाव आयोग के दफ्तर से बाहर निकले के बाद केजरीवाल ने मीडिया को ये जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली की सीएम आतिशी, पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे थे.
15 जनवरी को नामांकन दाखिल करूंगा- अवध ओझा
अवध ओझा ने कहा, "समस्या सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने सात तारीख की डेट को रिवर्ट करके छह कर दिया था. अब उन्होंने उसे वापस ले लिया. एकदम संतुष्ट हैं. 15 जनवरी को मैं नामांकन दाखिल करूंगा. कल मुझे मेरा वोटर कार्ड मिलेगा और मैं परसों नामांकन भरूंगा." कहीं कोई चूक हो गई थी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "कहीं कोई चूक नहीं हुई थी. लास्ट डेट में हमारी आदत है फॉर्म भरने की."
कोई गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अच्छी खबर है कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा का वोट शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं. उनका वोट दिल्ली में बन जाएगा और वो अपना नॉमिनेशन कर पाएंगे. हमने चुनाव आयोग को बताया कि कैसे पिछले 15 दिनों में नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के सांसदों के यहां 30-30, 40-40 एप्लीकेशन वोट बनने के लिए डाली गई हैं. चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि कोई भी गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा. एक-एक वोट की जांच की जाएगी."
'लोकल डीएम को सस्पेंड करने की मांग की'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "नई दिल्ली में खुलेआम उनका कैंडिडेट चादर बांट रहा है. कल किदवई नगर में चादरें बंटी हैं. एक और कॉलोनी के अंदर जूते बांटे गए हैं. एक और कॉलोनी में जैकेट्स बांटी गई हैं. पैसे और चश्मे बांटे जा रहे हैं. इस पर उन्होंने (चुनाव आयोग) ने कहा कि लोकल डीएम की जो रिपोर्ट आई है वो ये कह रही है कि कुछ नहीं हो रहा है. हमने कहा कि इससे साफ जाहिर हो रहा है कि लोकल डीएम मिला हुआ है. पूरी दुनिया को दिखाई दे रहा है कि चादरें बंट रही हैं लेकिन डीएम को दिखाई नहीं दे रहा है. हमने आज फिर से अपील की है कि डीएम को सस्पेंड किया जाए और उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए."
जाट नेताओं से मिले अरविंद केजरीवाल, BJP से पूछा- ये बताओ केंद्र की OBC लिस्ट में इन्हें कब डालोगे?