अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद को मारने की तैयारी चल रही है? AAP नेता के दावे ने चौंकाया
Sanjay Singh Claims: संजय सिंह ने एक वीडियो साझा की है, जिसमें तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परम हंस आचार्य यह कहते सुनाई दे रहे हैं, "सांसद अवधेश प्रसाद बहुत बुजुर्ग हैं. एक से दो महीने के मेहमान हैं."
![अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद को मारने की तैयारी चल रही है? AAP नेता के दावे ने चौंकाया Ayodhya bjp mp awadhesh kumar Prasad may killed claims aap leader sanjay singh अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद को मारने की तैयारी चल रही है? AAP नेता के दावे ने चौंकाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/1aa5fc0ac68bf1a11f6f3c8cf80c41ab1718338122869645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AAP Leader Sanjay Singh News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh kumar Prasad) को लेकर एक्स पोस्ट पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "सपा सांसद अवधेश प्रसाद पासी जी की मरने की कामना की जा रही है."
AAP नेता के पोस्ट में क्या है?
आप सांसद संजय सिंह का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी को दलितों से इतनी नफरत है कि अयोध्या से सपा सांसद को मारने की तैयारी चल रही है. PDA को BJP जैसी नफरती पार्टी से सावधान रहना होगा.
अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद पासी जी की मरने की कामना की जा रही है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 14, 2024
BJP को दलितों से इतनी नफ़रत है की अयोध्या से सपा सांसद को मारने की तैयारी चल रही है।
PDA को BJP जैसी नफरती पार्टी से सावधान रहना होगा। pic.twitter.com/joNRM0ze0i
संजय सिंह ने अपने पोस्ट के साथ एक वीडियो भी सभी से साझा की है. वीडियो में अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परम हंस आचार्य यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि नवनिर्वाचित सांसद बहुत बुजुर्ग हैं. वो एक से दो महीने के मेहमान हैं. फिर जब चुनाव होगी तो बीजेपी यह सीट पांच लाख वोटों से जीत लेगी.
कौन हैं अवधेश प्रसाद?
दरअसल, सपा विधायक अवधेश प्रसाद अयोध्या के नवनिर्वाचित सांसद हैं. दलित समुदायों के बीच में उनकी पकड़ मजबूत है. वह सपा पमुख अखिलेश यादव के करीबी रहे हैं. वह अक्सर विधानसभा में सपा प्रमुख के बगल में बैठते हैं. दलित वोट बैंक के साथ उनके संबंध और यादव और मुस्लिम समुदायों के वोटों के साथ इसे संतुलित करने की उनकी क्षमता ने उन्हें इस चुनाव में सपा की ओर से उम्मीदवार बनाया. इसके दम पर वह अयोध्या का चुनाव जीतने में सफल हुए. उन्होंने 54,567 मतों के अंतर से जीत हासिल की और भाजपा उम्मीदवार लालू सिंह को हराया.
'अगर युवाओं को देश में...', कुवैत में भारतीयों की मौत पर सौरभ भारद्वाज ने केंद्र पर साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)