Delhi: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान सोमवार को अयोध्या जाएंगे. सीएम केजरीवाल और भगवंत मान राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. आप के वरिष्ठ नेता सभाजीत सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों नेता दिल्ली से विशेष विमान से पूर्वाह्न करीब 11 बजे के आस-पास अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरेंगे और राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.


22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई थी. प्राण-प्रतिष्ठा में देश के कई बड़े राजनेता, बॉलीवुड कलाकार, खेल हस्तियां शामिल हुई थीं. इसके बाद से राम मंदिर के द्वार आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. रामलला के दर्शन करने के लिए तभी से देश के कोने-कोने से लोग भारी संख्‍या में पहुंच रहे हैं.  


रविवार को यूपी ने नेताओं ने किए थे दर्शन


बता दें कि रविवार को मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को छोड़कर उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद के करीब 325 विधायकों ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ रामलला के दर्शन किए थे. विधायकों के मंदिर दर्शन को लेकर अयोध्यावासियों में भी उत्साह देखा गया. जैसे ही विधायकों की बस अयोध्या पहुंचे उनके ऊपर फूलों की बरसात की गई. 


आप ने पंजाब को दी बड़ी सौगात


इससे पहले रविवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर थे. उन्होंने पंजाब के तरन तारन में श्री गुरू अमरदास जी थर्मल प्लांट को जनता को समर्पित किया. पंजाब सरकार की तरफ से गोइंदवाल थर्मल प्लांट को 1080 करोड़ रुपये खरीदा गया है. इससे पहले केजरीवाल ने 10 फरवरी को पंजाब में 'घर-घर मुफ्त राशन' योजना की शुरुआत की थी. इसको लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब भारत का ऐसा पहला राज्य बना है, जहां 'घर-घर मुफ्त राशन' योजना की शुरुआत की गई है. अब पंजाब के लोगों को राशन की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा, बल्कि अब सरकार हर महीने उनके घर तक फ्रेश और पैक राशन पहुंचाएगी.


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: 'पंजाब की सीमा पर इतने कंटीले तार लगाए हैं जितने पाकिस्तान...', CM मान का हरियाणा सरकार पर निशाना