Ram Mandir Pran Pratishtha: दिल्ली में आप करेगी शोभायात्रा समेत कई कार्यक्रम, सीएम केजरीवाल ने मंत्रियों को दिए यह निर्देश
Ramlala Pran Pratishtha: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से तीन दिवसीय रामलीला का मंचन कराया जा रहा है. इस बीच आप विधायकों ने अपने क्षेत्रों में सुंदरकांड का पाठ कराने का फैसला किया है.
![Ram Mandir Pran Pratishtha: दिल्ली में आप करेगी शोभायात्रा समेत कई कार्यक्रम, सीएम केजरीवाल ने मंत्रियों को दिए यह निर्देश Ayodhya Ram Mandir Inauguration AAM Aadmi Party to organise shobha yatra cm arvind kejriwal given direction Ram Mandir Pran Pratishtha: दिल्ली में आप करेगी शोभायात्रा समेत कई कार्यक्रम, सीएम केजरीवाल ने मंत्रियों को दिए यह निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/9d8bd28cd7d4b54885ec129cc3355ef91705835667493490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) सोमवार (22 जनवरी) को दिल्ली में शोभायात्रा निकालेगी और पूरे शहर में सामुदायिक रसोई (भंडारे) का आयोजन करेगी. यह कार्यक्रम अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) समारोह को देखते हुए आयोजित किया जा रहा है. पार्टी सोमवार को एक शोभा यात्रा निकालेगी, जिसमें ‘आप’ के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पार्टी सोमवार को समूचे राष्ट्रीय राजधानी में 'भंडारे' का भी आयोजन करेगी. आप सरकार प्यारेलाल भवन में तीन-दिवसीय रामलीला भी आयोजित कर रही है. यह कार्यक्रम शनिवार से शुरू हुआ था.
आप विधायक दिलीप पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, '' 22 तारीख को शोभा यात्रा निकाली जा रही है. इसके अलावा तीन विधानसभाएं ऐसी हैं जहां पर फिर से सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है और लगभग 16-17 विधानसभाएं ऐसी हैं जहां कल सुंदरकांड और आरती के बाद फल प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है. पूरी दिल्ली के कई स्थानों पर यह कार्यक्रम रखा गया है."
आप ने कार्यकर्ताओं को दिया यह निर्देश
दिलीप पांडे ने कहा कि ''सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश से देश की सबसे अच्छी रामलीला का मंचन हो रहा है. केजरीवाल जी ने पार्टी के नेताओं, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं सबको कहा है कि जहां भी शोभा यात्रा हो रही है वहां सेवा दीजिए. इस गौरवशाली क्षण का साक्षी बनिए. भगवान राम के आगमन में हर उस रास्ते पर नजर आइए जहां उनकी शोभा यात्रा निकाली जा रही है.''
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कही यह बात
इस बीच मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि आप के विधायक भी अपने तरफ से कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारद्वाज ने कहा, ''22 तारीख को दिल्ली सरकार ने आधे दिन की छुट्टी तो कर ही दी है और हमारे इलाकों के मंदिरों में कई संस्थानों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बहुत सारे विधायक साथियों ने और पार्टी की तरफ से भंडारे , शोभायात्रा और सुंदरकांड का आयोजन किया है. जिसकी जैसी श्रद्धा है वे अपने इलाके और क्षेत्र में भव्य आयोजन कर रहा है. आप के विधायक, पार्षद और पार्टी संगठन मिलकर कार्यक्रम कर रहे हैं. ''
ये भी पढ़ें- आतिशी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों के खिलाफ जांच के आदेश दिए, दोषी अफसर के खिलाफ हो कार्रवाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)